चार मेमू समेत 22 ट्रेनों में मिलने लगे सामान्य टिकट

Updated on 01-03-2022 09:08 PM

भोपाल कोरोना वायरस महामारी से राहत मिलने के बाद अब रेलवे भी अपनी पुरानी व्यवस्था बहाल करते जा रहा है। रेलवे ने कोरोना काल में  भीड़ को नियंत्रित करने आरक्षण व्यवस्था लागू की थी लेकिन पुन: धीरे-धीरे पुरानी व्यवस्थाएं बहाल होते जा रही है। इसी क्रम में भोपाल से बीना और बीना से कटनी के बीच चलने वाली अप-डाउन की चार मेमू समेत 22 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट मिलने लगे हैं।

 कोरोना संक्रमण में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने सामान्य श्रेणी के टिकट के लिए अग्रिम आरक्षण व्यवस्था लागू की है जो अभी भी लागू है। पूर्व में सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में इस श्रेणी के टिकट खरीदने के लिए अग्रिम आरक्षण व्यवस्थ नहीं थी। रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों से यह बंदिशें हटा रहा है। यात्रियों की मांग पर बाकी की ट्रेनों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी।

 भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने सोमवार को यात्री सुविधाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-एक की तरफ बनकर तैयार नए भवन को यात्रियों के लिए अप्रैल के अंत तक चालू कर दिया जाएगा। मार्च के अंत तक हबीबगंज रेल अंडरपास को चालू करेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेनों में चादर, कंबल देने और रेल किराए में छूट देने संबंधी निर्णय बोर्ड स्तर से होने है। मंडल स्तर स्तर से दी जाने वाली अधिकतर सेवाओं को बहाल कर दिया है। बाकी सेवाएं भी जल्द बहाल कर देंगे। यह भवन प्लेटफार्म-एक की तरफ बनकर तैयार है। इसमें टिकट बुकिंग काउंटर होंगे। यह दोनों छोर पर एस्केलेटर के जरिए फुट ओवरब्रिज से जुड़ा होगा। तीन लिफ्ट लगेंगी।

जगह-जगह वाटर कूलर, शौचालय होंगे। पार्सल स्टोर रूम होगा। प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए रैंप की सुविधा होगी। मनोरंजन के लिए बड़े आकार के एलईडी स्क्रीन लगे रहेंगे। रेस्टोरेंट स्टाल की सुविधा होगी। जिन ट्रेनों में सामान्य टिकट लेकर सफर कर सकते  हैं उनमें  06621- बीना-कटनी मेमू, 19342 -बीना-नागदा एक्स., 01819 - बीना-ललितपुर स्पेशल, 06632 - बीना-भोपाल मेमू, 01883- गुना-ग्वालियर स्पेशल, 06619 - इटारसी-कटनी मेमू, 01318 - इटारसी-आमला मेमू, 11271 - विंध्याचल एक्स. 11117 - इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्स., 11116 - इटारसी-भुसावल मेमू, 22187 - इटरसिटी एक्स., 22163 - भोपाल-खजुराहो महामना एक्स. 06631- भोपाल-बीना मेमू,

19340 - भोपाल-दाहोद एक्स., 12197 - भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्स. 14814 - भोपाल-जोधपुर एक्स. 19324 -भोपाल-डा आंबेडकर नगर एक्स. 22161 - भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स., 11272 -भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स., 05686 - बीड़-खंडवा शटल, 05690 - बीड़-खंडवा शटल, 05692 - बीड़-खंडवा शटल शामिल है। यात्री 06621 - बीना-कटनी मेमू, 19342 - बीना-नागदा एक्स.06632 - बीना-भोपाल मेमू, 01883 -गुना-ग्वालियर स्पेशल, 06619 - इटारसी-कटनी मेमू, 11271 - विंध्याचल एक्स., 11117 - इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्स., 22187 - इटरसिटी एक्स., 06631 - भोपाल-बीना मेमू, 12197 - भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्स.,

14814 भोपाल-जोधपुर एक्स. 22161 - भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स. 11272 - भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स. 05686 -बीड़-खंडवा शटल ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट पर भी कर सफर सकते हैं। चार ट्रेनों से पावरकार हटाकर सालाना डीजल पर खर्च होने वाले 10 करोड़ रुपये बचा रहे हैं। 12 रेल अंडरपास बना दिए हैं। माल परिवहन से 84.87 करोड़ और स्क्रैप बेचकर 65.79 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की है। भोपाल-विदिशा के अलावा 10 स्टेशनों पर ट्रेनों के गुजरने के बाद 70 फीसद बिजली बंद की जा रही है। इससे सालना 16 लाख रुपये की बचत होगी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
मध्य प्रदेश में 8 साल से बंद पदोन्नति शुरू करने, केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने सहित 46 मांगों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने…
 28 December 2024
भोपाल में 4, ग्वालियर में 2 और जबलपुर में एक जगह ईडी की कार्रवाई; जबलपुर में प्रेस लिखे वाहनों से पहुंचे, ग्वालियर में पर्यटक बन पहुंची टीमपरिवहन विभाग के पूर्व…
 28 December 2024
मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने प्रदेश के 39 निजी विश्वविद्यालयों से 76 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली है। ये राशि छात्रों से ली गई फीस का 1% है, जिसे…
 28 December 2024
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को CA फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें भोपाल के कई स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। राजधानी के…
 28 December 2024
मध्य प्रदेश में सोयाबीन की बिक्री करने वाले किसानों का 924 करोड़ 28 लाख रुपए का भुगतान राज्य सरकार अब तक नहीं कर सकी है। किसानों से 5 लाख 89…
 28 December 2024
भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक मेट्रो की दूसरी लाइन पुल बोगदा पर पहली लाइन से क्रॉस हो रही है। यहां बनने वाले जंक्शन के लिए चिकलौद रोड पर 2.7…
 28 December 2024
मध्यप्रदेश बीजेपी के जिला अध्यक्ष पहली बार दिल्ली से तय किए जाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजने को कहा है। पैनल में…
 28 December 2024
मोहन यादव सरकार नए वित्तीय बजट में युवाओं को दिए जाने वाले रोजगार पर फोकस करेगी। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री के बजट भाषण में यह जानकारी देकर सरकार बेरोजगारी…
 28 December 2024
भोपाल के जंबूरी ग्राउंड में 11वां विज्ञान मेला शुरू हो गया है। इसमें प्रदेश भर के स्कूल-कॉलेज के बच्चों के डेढ़ सौ से ज्यादा मॉडल आए हैं। इनमें से कुछ…
Advt.