निखिल और नितिन कामथ ने मां को गिफ्ट की मर्सिडीज कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे
Updated on
17-03-2025 03:20 PM
नई दिल्ली: ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर्स निखिल कामथ और नितिन कामथ ने अपनी मां रेवती कामथ को एक शानदार मर्सिडीज कार गिफ्ट में देकर सबको चौंका दिया। यह एक पारिवारिक समारोह था जहां उन्होंने पारंपरिक तरीके से कार की चाबी अपनी मां को सौंपी। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए रस्मों-रिवाजों का भी ध्यान रखा गया।
रेवती कामथ ने अपनी खुशी फेसबुक पर शेयर की। उन्होंने इस अनमोल तोहफे के लिए अपने बेटों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा कि यह पल उनके लिए कितना खास था और साथ ही उन्होंने उन रीति-रिवाजों का भी जिक्र किया जो इस मौके को और भी खास बनाते हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं जिनमें वो अपनी नई कार की चाबी, पेटा (पारंपरिक पगड़ी) और शॉल के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। पगड़ी और शॉल भारतीय संस्कृति में सम्मान और आदर के प्रतीक हैं।
कितनी है कार की कीमत?
रेवती कामथ को जो कार गिफ्ट की गई है वो मर्सिडीज GLS बताई जा रही है। यह एक लग्जरी SUV है जो अपनी खूबसूरती, आधुनिक सुविधाओं और आरामदायक सवारी के लिए जानी जाती है। इसे अक्सर 'SUV की S-Class' भी कहा जाता है। इसमें शानदार इंटीरियर, एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम और रोड पर दमदार उपस्थिति है। इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
नितिन कामथ बने EOY
नितिन कामथ को हाल ही में EY Entrepreneur of the Year (EOY) 2024 के खिताब से नवाजा गया है। दस जजों के एक प्रतिष्ठित पैनल ने उन्हें यह सम्मान दिया। उन्हें कम लागत, ज्यादा वॉल्यूम वाले ब्रोकरेज मॉडल के लिए चुना गया जिसने भारत के शेयर ट्रेडिंग सिस्टम में क्रांति ला दी। उन्होंने बिना किसी बाहरी निवेश के जेरोधा को एक अरब डॉलर की कंपनी बना दिया है।
क्या है जेरोधा?
जेरोधा भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म है। इसे साल 2010 में नितिन और निखिल ने शुरू किया था। आज यह कंपनी भारतीय फिनटेक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी है। यह कंपनी लाखों निवेशकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप शेयर मार्केट से लेकर म्यूचुअल फंड तक में निवेश कर सकते हैं।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…