नई दिल्ली । भारत में नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो जल्द ही लॉन्च होने वाली है, जिसका लुक और डिजाइन बिल्कुल नया होगा। इसके साथ ही यह साइज में मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी और ढेर सारे नए फीचर्स से लैस होगी।
नई मारुति ऑल्टो को हियरटेक्ट प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसपर एस-प्रेसो, सिलेरियो और वैगनआर जैसी हैचबैक बेस्ड है। इसमें बेहतर स्टील और सेफ्टी फीचर्स का खास खयाल रखा जाता है, ऐसे में नई ऑल्टो पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत होगी।
अपकमिंग मारुति ऑल्टो को बिल्कुल फ्रेश डिजाइन और स्टाइल के साथ पेश किया जाएगा। नई ऑल्टो मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी, चौड़ी और लंबी होगी। यह देखने में काफी अच्छी होगी, जिसमें लंबी ग्रिल, नया बंपर और ज्यादा बड़े टेलगेट के साथ ही नई हेडलाइट और टेललाइट्स दिखेंगी। 2022 मारुति ऑल्टो में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर इंटीरियर और ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इसमें नया डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल के साथ ही अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई खास खूबियां दिखेंगी। नई मारुति ऑल्टो को नए के10सी डूअलजेट 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 67बीएचपी तक की पावर और 89 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
इसके साथ ही 796सीसी का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा, जो कि 47बीएचपी की पावर और 69 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। इस हैचबैक को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनें तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। मालूम हो कि भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इस साल अपनी कई बेस्ट सेलिंग कारों को अपडेट करने वाली है और इन्हीं में से एक है कंपनी की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो।