नई दिल्ली । मशहूर संदेश ऐप व्हाटसऐप ने यूजर्स के लिए शानदार अपडेसन किया है। कुछ हफ्तों पहले मल्टी-डिवाइस फीचर रोलाउट किया था। इस फीचर की मदद से यूजर फोन में इंटरनेट कनेक्शन के न होने या फोन ऑफ होने पर भी लैपटॉप या कंप्यूटर पर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ऐक्टिव रख सकते हैं।
अब कंपनी इसी फीचर को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही यूजर्स के लिए लिंक न्यू मोबाइल डिवाइस नाम का एक फीचर लाने वाली। इस फीचर के आने के बाद यूजर एक वॉट्सऐप अकाउंट को दूसरे स्मार्टफोन पर भी चला सकेंगे।
वॉट्सऐप इस फीचर को कब तक रोलआउट करेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार यह अपकमिंग फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है और इसे कंपनी आने वाले अपडेट्स में यूजर्स तक पहुंचा सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ने इस फीचर को लाने का फैसला पिछले साल ही कर लिया था। अब तक कंपनी की तरफ से इस फीचर के बारे में डीटेल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक स्क्रीनशॉट शेयर करके इसकी एक झलक दिखा दी है।
जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके अनुसार वॉट्सऐप अब एक अलग सेक्शन पर करना शुरू कर चुका है जहां से यूजर दूसरे मोबाइल डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे। स्क्रीनशॉट में रजिस्टर डिवाइस एस कम्पेनियन नाम का एक सेक्शन दिख रहा है। यह ऑप्शन यूजर को तब दिखेगा जब वे किसी सेकंडरी मोबाइल डिवाइस वॉट्सऐप ओनप करेंगे। इस ऑप्शन की मदद से यूजर दूसरे मोबाइल डिवाइस पर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ऐक्सेस कर सकेंगे।
दूसरे मोबाइल डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट को ऐक्सेस करने के लिए क्यू आर कोड को स्कैन करना पड़ सकता है। खास बात यह है कि इस फीचर की मदद से यूजर ऐंड्रॉयड टैबलेट को भी सेकंडरी डिवाइस के तौर पर यूज कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।