मुंबई । हनुमान चालीसा विवाद में सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को सेशन कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है।अब उनकी जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी, तबतक दोनों को जेल में ही रहना होगा। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा, उनके पति और विधायक रवि राणा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी।इसके बाद उन्होंने मुंबई सेशन कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट में सरकार की तरफ से पेश वकील ने कहा कि इस जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकती, क्योंकि मामला मैजिस्ट्रेट कोर्ट में है। इसपर राणा दंपत्ति के वकील ने कहा कि वह वहां से याचिका वापस लेने वाले हैं। आगे कोर्ट में सरकार की तरफ से पेश वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए 29 अप्रैल तक का वक्त मांगा है।
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर सियासत गर्म है। नवनीत, रवि राणा की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल की सफाई सामने आई है। गृहमंत्री का कहना कि राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी हनुमान चालीसा पाठ के लिए नहीं बल्कि, राज्य की कानून व्यवस्था को चुनौती देना, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ना और दंगे भड़कानेवाली बयानबाजी करने की वजह से गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने दंपत्ति को 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों पर राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ है। निर्दलीय सांसद नवनीत की याचिका पर सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी। यह याचिका उन पर दर्ज दूसरी एफआईआर के खिलाफ दायर की गई थी।कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर उन्हें फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा कि कानून और व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका को राज्य में उचित ठहराया गया था।हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तारी से राहत दे दी है।