बेंगलुरु। ‘द स्पोर्ट्स स्कूल’ और इंडियन सुपर लीग इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रैंचाइज़ी बेंगलुरु एफसी ने मिलकर संयुक्त रुप से देश भर के छात्रों के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल छात्रवृत्ति कार्यक्रम घोषित किया है। यह छात्रवृत्ति अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-18 आयु वर्ग के छात्रों के लिए खेल और शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसके लिये ट्रायल का आयोजन सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार अगस्त के दूसरे सप्ताह या सितंबर में किया जाएगा ।