लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें आउट करने की रणनीति बनाने के लिए ही हमें कई बैठकें करनी पड़तीं थीं।
नासिर ने पुरानी बातें याद करते हुए कहा, ‘जब मैं सर्वकालिक बल्लेबाजों की बात करता हूं तो उसमें सचिन की तकनीक सबसे अच्छी थी। जब मैं इंग्लैंड का कप्तान था तो मुझे याद नहीं है कि हम उन्हें आउट करने पर चर्चा के लिए कितनी टीम बैठकें किया करते थे।’ वह एक कार्यक्रम में इयान बिशप और एलमा स्मिट से बात कर रहे थे। इस दौरान बिशन ने भी माना की उन्होंने अपने करियर में जितने भी बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी उसमें सचिन को गेंदबाजी करना सबसे कठिन था। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने करियर में जिन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी, उनमें से सचिन एक थे जिन्हें गेंदबाजी करना सबसे कठिन होता था क्योंकि वह हमेशा ही सीधे हिट किया करते थे।
हुसैन ने इस कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि मेरे लिए, पूरी दुनिया के सभी हिस्सों में रन बनाना तकनीक है और मैं उसे पसंद करता हूं जो सहज ढंग से खेलते हैं और गेंद को बल्ले पर आने देते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पास मौजूदा दौर में बहुत अच्छी तकनीक है, वह गेंद को सहज ढंग से देरी से खेलता है।’ उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट के कारण अभी के खिलाड़ी काफी आक्रामक खेलते हैं, विलियमसन सभी तीनों प्रारूपों में खेल सकता है और प्रत्येक के हिसाब से अपने खेल को बदल सकता है।’