18 दिन में पैसा डबल... 7 रुपये से कम कीमत के इस पेनी स्टॉक ने दिया धांसू रिटर्न, आज भी लगा अपर सर्किट
Updated on
28-03-2025 01:40 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ शेयरों के रिटर्न में कमी नहीं आई है। कई पेनी स्टॉक निवेशकों को धड़ाधड़ रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में एक शेयर ऐसा है जिसने मात्र 18 दिन में पैसा डबल यानी दोगुना कर दिया है। इस पेनी स्टॉक की कीमत 7 रुपये से भी कम है। इसमें आज यानी शुक्रवार को भी अपर सर्किट लगा। इस शेयर का नाम कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड (Covance Softsol Ltd) है।
इस पेनी स्टॉक में पिछले कई दिनों से लगातार 2 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। शुक्रवार को भी इसमें सुबह-सुबह ही 2 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इसके साथ ही इस शेयर की कीमत 6.67 रुपये पहुंच गई है। इस कीमत के साथ यह शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
एक महीने में छप्परफाड़ रिटर्न
एक शेयर ने एक महीने में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। एक महीने में इसका रिटर्न 150 फीसदी से ज्यादा रहा है। एक महीने पहले इसकी कीमत 2.48 रुपये थी। अब 6.67 रुपये है। ऐसे में इसका एक महीने का रिटर्न करीब 169 फीसदी रहा है।
अगर आपने एक महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उन एक लाख रुपये की वैल्यू 2.69 लाख रुपये होती। यानी 18 दिन में डबल और एक महीने में एक लाख पर 1.69 लाख रुपये का फायदा। दोगुने से भी कहीं ज्यादा
लिस्टिंग के बाद से बंपर फायदा
इस कंपनी के शेयर पिछले महीने फरवरी को लिस्ट हुए थे। 24 फरवरी को यह शेयर 2.16 रुपये पर बंद हुआ था। ऐसे में 24 फरवरी से लेकर अब तक यह शेयर निवेशकों को करीब 209 फीसदी रिटर्न दे चुका है। यानी इसने एक महीने से कुछ ज्यादा समय में ही एक लाख रुपये को 3 लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है।
क्या है कंपनी का काम?
यह कंपनी साल 2023 में बनी थी। यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित सर्विस मुहैया कराती है। इस सर्विस में डेटा ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाउड सुविधा, डेटा एनालिटिक्स आदि शामिल हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस तेलंगाना में है। कंपनी के क्लाइंट में आर्सेलर मित्तल, अमेरिका का डिफेंस डिपार्टमेंट, एचबीओ आदि हैं। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक इस कंपनी का मार्केट कैप 9.85 करोड़ रुपये है।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…