बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, प्लेऑफ में पहुंची सनराइजर्स, दिल्ली और लखनऊ का सफर अब खत्म

Updated on 17-05-2024 02:30 PM
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66 वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि, हैदराबाद में दोपहर से ही लगातार बारिश हो रही थी। शाम को 7 बजकर 30 मिनट के करीब बारिश रुकी भी। इस दौरान मैदान पर से कवर्स को हटा लिया गया और 8 बजे टॉस का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन जब तक टॉस हो पाता फिर से बारिश शुरू हो गई। ऐसे में लगातार हो रहे बारिश के कारण रात के 10 बजकर 10 मिनट पर दोनों कप्तानों की सहमति से मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए। मैच में हुई बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा मिला। सनराइजर्स के अब बेहतर रन रेट के साथ 15 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही टीम ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह बना ली। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली सनराइजर्स तीसरी टीम बन गई है।

बारिश ने किया दिल्ली और लखनऊ का खेल खराब
सनराइजर्स और गुजरात के बीच हुए मैच में बारिश के कारण दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स का खेल खराब हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीधे पर अब प्लेऑफ की पेस से बाहर हो गई है। क्योंकि उसके 14 मैचों में सिर्फ 14 अंक रह गए हैं। वहीं लखनऊ के पास एक मौका जरूर था कि वह मुंबई के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में जीत हासिल कर अपनी उम्मीदों को बरकरार रखते, लेकिन इसके बावजूद वह रन रेट के मामले में सनराइजर्स से काफी पीछे रह जाते।

ऐसे में अगर लखनऊ की टीम मुंबई को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अब हरा भी देती है तो तब भी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि वह मैच जीतकर भी सिर्फ 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी, जबकि सनराइजर्स के पास अब 15 अंक हो गए हैं और उसके पास एक मैच और बचा हुआ है।

आरसीबी और सीएसके में से होगी चौथी टीम

प्लेऑफ में चौथी टीम का फैसला अब आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। दोनों टीमों के पास अभी एक-एक मैच बचे हुए और उनके पास 14-14 अंक हैं। ऐसे में इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 January 2025
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है। सीरीज का यह पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के…
 22 January 2025
टी20 क्रिकेट में बैटिंग टीम को 120 गेंद खेलने का मौका मिलता है। ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा गेंद खेलने को मिलता है। पावरप्ले में सिर्फ दो फील्डर…
 22 January 2025
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच…
 22 January 2025
होबार्ट हरिकैन्स बिग बैश लीग (BBL) के 14वें सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने 7 साल बाद खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। मंगलवार…
 22 January 2025
24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टेनिस के ओलिंपिक चैंपियन जोकोविच ने मेंस सिंगल्स में…
 22 January 2025
ओलिंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी-मामा की रविवार (19 जनवरी) को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मंगलवार को हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।वीडियो में दिखाई दे…
 22 January 2025
ICC अध्यक्ष जय शाह ब्रिसबेन 2032 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक से मिले हैं। 30 जनवरी को ओलिंपिक हाउस…
 21 January 2025
कोलकाता: 2021 में जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हुआ करते थे तो विराट कोहली के साथ उनके संबंध कुछ ठीक नहीं थे। विराट से कप्तानी छीनकर अचानक रोहित शर्मा को सौंप दी…
 21 January 2025
कोलकाता: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार है और उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी के अंदर देश के लिए खेलने…
Advt.