लाहौर । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देना पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार की 'सबसे बड़ी गलती' थी। शरीफ (72) फिलहाल लंदन में हैं जहां नवंबर 2019 से उनका इलाज चल रहा है। खबरों के अनुसार प्रमुख विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो शरीफ को कई बीमारियों के अलावा हृदय संबंधी समस्याएं भी हैं।
पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार को लगा कि अगर उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं दी गई तो ज्यादा दिन जीवित नहीं रह पाएंगे। इमरान ने कहा मैं आज स्वीकार करता हूं कि हमने उन्हें (नवाज) को विदेश जाने की अनुमति देकर सबसे बड़ी गलती की। इमरान की यह रैली विपक्ष का मुकाबला करने के प्रयास के तहत आयोजित की गई थी। विपक्ष उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने और उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहा है। इमरान ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर ऐसे समय हमला बोला है जब एक सर्वेक्षण के अनुसार उनकी (इमरान की) लोकप्रियता देश के कई क्षेत्रों में कम हुई है।
फरवरी में इमरान खान रूस के दौरे पर जा सकते हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि यूक्रेन और रूस में जारी तनाव को देखते हुए इमरान खान अपना रूस दौरा स्थगित कर सकते हैं। खबरों की मानें तो इस दौरे के लिए पाकिस्तान ने खुद रूस से न्योता मांगा था। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया है कि इस नाजुक समय में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का प्रस्तावित रूस दौरा उनकी निजी छवि को झटका दे सकता है। इतना ही नहीं, ऐसे में इमरान खान के ऊपर रूस समर्थक होने का ठप्पा लग जाएगा, जिससे अमेरिका समेत बाकी पश्चिमी देश नाराज हो सकते हैं।