नई दिल्ली।पंजाब में ‘नींबू घोटाला’ सामने आया है, जिसके चलते कपूरथला में एक जेल अधिकारी को निलंबित किया गया है। खबर है कि अधिकारी ने राशन के फर्जी बिल लगाए थे। यह जानकारी सामने आते ही जेल अधीक्षक के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ जांच जारी है। खास बात है कि देश के कई हिस्सों में नींबू की कीमतों में काफी इजाफा हुआ था। जेल रिकॉर्ड्स में पता चला कि 200 रुपये प्रति किग्रा की दर से 15 से 30 अप्रैल के बीच 10 हजार रुपये के नींबू खरीदे गए हैं। इसके बाद पंजाब सरकार ने कपूरथला मॉडर्न जेल अधीक्षक गुरनाम लाल को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा अधीक्षक पर प्रबंधन ठीक नहीं रखने के आरोप थे। साथ ही यह भी कहा गया कि ढिलाई बरतने वाले जूनियर्स पर उनका नियंत्रण नहीं था। पंजाब सरकार में मंमत्री हरजोत सिंह के पास शिकायत पहुंची कि जेल अधीक्षक राशन के नकली बिल तैयार कर रहे हैं। साथ ही यह भी शिकायत की गई कि बिल में नजर आ रही चीजें कभी भी कैदियों को मुहैया नहीं कराई गई। इसके बाद मंत्री ने स्टॉक और बिल के क्रॉस वेरिफिकेशन के आदेश दिए थे। वरिष्ठ जेल अधिकारियों की तरफ से की गई जांच में सामने आया कि नींबू के बिल फर्जी थे। कैदियों ने अधिकारियों को यह भी बताया कि उन्हें कभी भी नींबू नहीं मिले। इसके अलावा वेरिफिकेशन के दौरान सब्जियों के स्टॉक में भी अनियमितताएं मिली। जांच में सब्जियों और गेंहू का आटा खरीदने में भी घोटाले के संकेत मिले हैं। अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि कैदियों को दिया जाने वाला भोजन घटिया था। साथ ही यह जेल मैनु्अल में दर्ज मात्रा से मेल नहीं खाता था।