कोहेफिजा इलाके में पीछे से आए ट्रक ने सिग्लन पर खड़े दो पहिया वाहन सवारों को चपेट में ले लिया। एक युवक ने स्कूटर से कूदकर जान बचाई। जबकि दूसरा युवक ट्रक के नीचे फंस गया। आसपास के लोगों ने उसे मुश्किल से निकाला। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला। हादसा 18 जनवरी की देर रात का है। पुलिस ने फरियादी परवेज खान की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
मामले के फरियादी और चश्मदीद परवेज खान ने बताया कि मैं बहनोई इमरान के साथ कलेक्ट्रेट रोड से हलालपुर जा रहा था। हम लालघाटी सिग्नल पर रुके, तभी पीछे से चालक ट्रक को तेजी से चलाता लाया। ट्रक देख हम दोनों कूदे और स्कूटर ट्रक के नीचे आ गया। हमारे पैरों में चोट आई। फिर तेज रफ्तार ट्रक ने सिग्नल पर खड़े एक्टिवा सवार को चपेट में ले लिया। टक्कर से स्कूटर सवार नरेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में नरेंद्र का बेटा शिवांश कोहेफिजा थाने शिकायत करने पहुंचा।