आईपीएल में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें लिविंग्स्टन

Updated on 27-02-2022 06:15 PM

पंजाब किंग्स को ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पंजाब ने इस खिलाड़ी को मेगा नीलामी के बाद 11.5 करोड़ की रकम देकर खरीदा था। लिविंगस्टन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के अलावा गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई थी।

लिविंगस्टन को मिली इस रकम ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अभी क्रिकेट जगत में सबसे वांछित टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले 12 महीनों में लिविंग्स्टन ने अलग-अलग टीमों की ओर से खेला है हालांकि गत वर्ष हुए टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वह 5 पारियों में केवल टी20 विश्व कप में मात्र 42 रन बनाए।

लिविंगस्टन ने अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में केवल 20 मैच खेले हों लेकिन इस फॉर्मेट में वह विश्व की ज़्यादातर टीमों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। इसका सबसे प्रमुख कारण है कि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। साथ ही वह लेग ब्रेक और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी कर सकते हैं।

इसके अलावा वह एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी हैं। पंजाब की ओर से वह नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। मयंक अग्रवाल और शिखर धवन बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा कि जॉनी बेयरस्टो और लिविंगस्टन एक ही टीम के लिए खेलते हैं और यहां भी वह अलग-अलग रोल के साथ हमारे लिए खेल सकते हैं।

टिम डेविड

सिंगापुर मूल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आक्रमक बल्लेबाजी करेंगे। टिम ने कहा कि वह बड़े शॉट खेलने के लिए जोखिम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। टिम को आईपीएल के 15 वें सत्र के लिए हुई नीलामी में मुंबई इंडियन्स टीम ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा है।

 इस बल्लेबाज को विश्व टी20 लीग में बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है। इस खिलाड़ी ने कहा कि वह मुम्बई टीम के कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड के प्रशंसक हैं और इनके साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं।

 इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘उनके साथ बल्लेबाजी करने का विचार रोमांचक है। पोलार्ड के पास बड़े शॉट खेलने की जबरदस्त क्षमता है। उनकी कुछ पारियों को देखा है कि मैंने महसूस किया है कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं। अगर हम बीच और आखिरी के ओवरों में साथ बल्लेबाजी करते हैं तो मैच को विरोधी टीम की पहुंच से दूर ले जा सकते हैं।'

वहीं कप्तान रोहित को लेकर सिंगापुर के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘रोहित एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह बहुत सहज दिखते हैं, यह बहुत ही अनूठी बात है। इस स्तर के खिलाड़ियों के साथ समय बिताने और उनके दिमाग को पढ़ने की कोशिश करने से उन्हें लाभ मिलेगा।।' आईपीएल में स्वयं की योजना पूछे जाने पर डेविड ने कहा, ‘मैं अपने खेल को सरल रखने की कोशिश करता हूं।

मैं कई अलग-अलग हालातों में बल्लेबाजी के लिए सकता हूं पर मेरा उद्देश्य हमेशा ही सकारात्मक दृष्टिकोण रखना और कुछ जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना होगा।वह पिछली बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम का हिस्सा थे। इस क्रिकेटर ने बिग बैश लीग (ऑस्ट्रेलिया) पाकिस्तान सुपर लीग, हंड्रेड (इंग्लैंड) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (वेस्टइंडीज) में विभिन्न टीमों की ओर से खेला है।  


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। भारतीय टीम…
 28 December 2024
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और…
 28 December 2024
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन…
 28 December 2024
नीतीश रेड्‌डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा…
 26 December 2024
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन को…
 26 December 2024
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिसमस पर सांता क्लॉज वाले लुक में नजर आए हैं। उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।बुधवार को…
 26 December 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही…
 26 December 2024
भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनका पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया। वह बचपन से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना चाहते…
 24 December 2024
नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को खेल रत्न नहीं मिलने से बहुत निराशा हुई है। मनु का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन…
Advt.