इन शेयरों पर रखें नजर
सोमवार को MRPL, ITI लिमिटेड, गॉडफ्रे फिलिप्स, UNO मिंडा, डेटा पैटर्न्स (इंडिया), WABCO इंडिया और एल्गी इक्विपमेंट्स के शेयरों में तेजी रह सकती है। दूसरी ओर KEC इंटरनेशनल, पॉलिसी बाजार, भारत फोर्ज, जी एंटरटेनमेंट, TBO टेक, रेडिंगटन और सोना BLW प्रेसिजन फोर्जिंग के शेयरों में बिकवाली का दबाव रह सकता है। टाटा स्टील ने वीकली टाइमफ्रेम पर फॉलिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ा है। इसी तरह Uno Minda ने भी डेली टाइम फ्रेम में कप एंड हैंडल पैटर्न को तोड़ा है।