नई दिल्ली । देश-दुनिया में मंगलवार को 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जगह-जगह योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। चाहे आम हो या खास, हर कोई योग के जरिए तन-मन को नई ऊर्जा, नया जोश देने में जुटा हुआ है। ऐसे में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी कहां पीछे रहने वाले हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक हिमालय के बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पर्वतों और मैदानों में योगासन किया, वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक गाना भी समर्पित किया।
लद्दाख और सिक्किम में तो बर्फ से ढके 17 हजार फुट ऊंचे पर्वत पर सूर्य नमस्कार किया गया। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअल आयोजित हो रहा था। इस बार महामारी का प्रकोप कम होने पर जोशोखरोश के साथ योग दिवस मनाया जा रहा है। आईटीबीपी के जवानों ने इस अवसर पर एक गाना योग दिवस को समर्पित किया, जिसके बोल हैं- जब से योग दिवस आया है, योग का हर्ष हर ओर छाया है…।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हिमवीरों ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिक्किम में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया। लद्दाख में 17 हजार फुट की ऊंचाई पर योगासन करके आईटीबीपी जवानों में योग के प्रति प्रेरित किया।
असम में आईटीबीपी की 33 बटालियन के जवानों ने गुवाहाटी के ब्रह्मपुत्र नदी के लाचित घाट पर योगाभ्यास किया। अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में आईटीबीपी के हिमवीरों ने जमीन के साथ पानी में खड़े होकर योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। हिमाचल प्रदेश में 16500 फुट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के जवानों में योगासन किया। इसके अलावा भी कई जगहों पर आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया।