सबसे ज्यादा निवेश केस फंड में?
मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड में सबसे ज्यादा निवेश आया। यह 1,670 करोड़ रुपये था। डायनेमिक एसेट एलोकेशन/बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और एग्रेसिव हाइब्रिड फंड में भी निवेश आया। इनमें क्रमशः 776 करोड़ रुपये और 293 करोड़ रुपये आए। अन्य योजनाओं में निवेश 38% बढ़ा है। इनमें इंडेक्स फंड, ETF और विदेशों में निवेश करने वाले फंड शामिल हैं। अन्य योजनाओं में मार्च में 14,148 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। फरवरी में 10,248 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।