भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रथम बार दक्षिण भारत से हवाई कनेक्शन जुडा है। इंडिगो एयरलाइंस की चेन्नई एवं फ्लायबिग की हैदराबाद उड़ान शुरू हो गई है। दोनों कंपनी की उड़ानें आज मंगलवार से प्रारंभ हो गई हैं। भोपाल का चेन्नई से हवाई संपर्क करीब साढ़े तीन साल बाद पुन: जुड़ रहा है। एक समय जेट एयरवेज इस रूट पर उड़ान का संचालन करती थी। जेट ने देशभर में उड़ानें बंद कर दीं। इंडिगो ने चेन्नई रूट पर एयर बस का संचालन करने की तैयारी की है।
180 सीटों वाली एयर बस शुरू होने से यात्रियों को अपेक्षाकृत कम किराये में सीट मिल सकती है।इंडिगो ने भोपाल में बेस स्टेशन बनाकर कई उड़ानें प्रारंभ की, लेकिन दक्षिण भारत का हवाई संपर्क कमजोर बना रहा। चेन्नई उड़ान के साथ हवाई संपर्क मजबूत हो जाएगा। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को संचालित होगी। भोपाल से अब हैदराबाद तक दो उड़ानें हो जाएंगी।
इंडिगो इस रूट पर काफी समय पहले से ही उड़ान का संचालन कर रहा है। यात्री हैदराबाद से होते हुए तिरूपति जाते हैं। फ्लायबिग की उड़ान शुरू होने के साथ ही हैदराबाद तक दो उड़ानें हो जाएंगी। चेन्नई तक एक उड़ान एवं बेंगलुरु तक एक उड़ान भोपाल के यात्रियों को मिल रही है। इंडिगो की बेंगलुरू उड़ान कोच्चि भी जाती है। फ्लायबिग की हैदराबाद उड़ान कुर्नूल भी जाएगी। इस तरह भोपाल से दक्षिण भारत के छह शहर हैदराबाद, तिरुपति, कुर्नुल, बेंगलुरु, काच्चि एवं चेन्नई जुड़ गए हैं।
चेन्नई-भोपाल-चेन्नई उड़ान का शेड्यूल इस प्रकार है-चेन्नई से प्रस्थान - शाम 05.15 बजे, भोपाल आगमन - शाम 07.35 बजे, भोपाल से प्रस्थान - रात्रि 08.05 बजे, चेन्नई आगमन - रात्रि 10.45 बजे, हैदराबाद-भोपाल-हैदराबाद उड़ान का शेड्यूल, हैदराबाद से प्रस्थान - शाम 5.30 बजे, भोपाल आगमन - शाम 7.30 बजे, भोपाल से प्रस्थान - शाम 7.50 बजे, हैदराबाद आगमन - रात्रि 9.50 बजे होगा। भोपाल के यात्रियों को अब लखनऊ, गोरखपुर, कोलकाता, गोवा, अमृतसर एवं देहरादून आदि शहरों तक सीधी उड़ान का इंतजार है।