मुंबई । डाबर इंडिया और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक विशेष साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत डाबर अपने उत्पादों की बिक्री इंडियन ऑयल के डिलिवरी कर्मियों के जरिये करेगी। इससे डाबर को अपने उत्पादों के लिए देश भर में करीब 14 करोड़ इंडेन रसोई गैस के उपभोक्ता परिवारों तक सीधी पहुंच सुनिश्चित होगी। इस करार के तहत इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी वितरक डाबर के लिए खुदरा कारोबारी साझेदार बन जाएंगे और वे अपने डिलिवरी कर्मियों के नेटवर्क के जरिये सीधे इंडेन एलपीजी उपभोक्ता परिवारों को डाबर की पूरी उत्पाद श्रंखला की बिक्री करने में मदद करेंगे।
डाबर ने कहा कि इंडियन ऑयल और डाबर द्वारा प्रौद्योगिकी एवं सिस्टम इंटीग्रेशन का काम किया जा रहा है ताकि पूरी मूल्य शृंखला और खास तौर पर इंडेन एलपीजी उपयोगकताओं तक उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। इस पहल से डाबर को भारतीय परिवारों के बीच इंडियन ऑयल की पहुंच का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों द्वारा सीधे तौर पर ऑर्डर देने के लिए एक ऐप भी तैयार किया जा रहा है।
ग्राहक उस ऐप के जरिये ऑर्डर दे सकेंगे और डाबर इंडियन ऑयल के डिलिवरी कर्मियों के जरिये उत्पादों की आपूर्ति करेगी। डाबर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस साझेदारी से हम शहरी, कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले इंडेन एलपीजी के लाखों ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। हम उपभोक्ता परिवारों तक सीधी पहुंच को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।