रिजर्व बैंक सोने की खरीदारी में जुटा है। साल 2024 में रिजर्व बैंक ने 72.6 टन सोना खरीदा जो पिछले साल के मुकाबले चार गुना ज्यादा है। इससे भारत के पास कुल 876.18 टन सोना हो गया है, जिसकी कीमत 66.2 बिलियन डॉलर है। इस वजह से भारत सोना खरीदने वाले सबसे बड़े देशों में से एक बन गया है। पोलैंड और तुर्की के बाद भारत का नंबर आता है।