मुंबई । रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते क्रिप्टोकेंसी मार्केट पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। दुनिया की सभी क्रिप्टोकरेंसीज में बड़ी गिरावट आ चुकी है। बिटबॉइन के एक बार फिर से अपने अपने ऑलटाइम हाई से 50 फीसदी कम होने की कगार पर पहुंच चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 6 फीसदी के नुकसान के साथ 35500 डॉलर से नीचे आ गई हैं। वहीं इथेरियम के दाम 2500 डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप करीब 5 फीसदी गिरकर 1.62 ट्रिलियन डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 35500 डॉलर से नीचे आ गई है। गुरुवार को बिटकॉइन के दाम करीब 6 फीसदी कीर गिरावट के साथ 35498 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक हफ्ते में बिटकॉइन 20 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। जबकि इस साल बिटकॉइन करीब 25 फीसदी तक नीचे आ चुका है। जबकि यह करेंसी अपने ऑलटाइम हाई 69000 डॉलर से करीब 49 फीसदी नीचे है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरिसम की कीमत 6.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
मौजूदा समय में इथेरियम 6.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2442 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि बीते एक हफ्ते में इथेरियम 22 फीसदी तक नीचे गिर चुका है। इस बीच डॉगकोइन की कीमत 7 फीसदी कम होकर 0.12 डॉलर पर कारोबार कर रही थी जबकि शीबा इनु भी लगभग 5 फीसदी गिरकर $ 0.000023 डॉलर हो गई। अन्य सिक्कों का प्रदर्शन भी गिर गया, सोलाना, एक्सआरपी, टेरा, कार्डानो, पॉलीगॉन, पोलकाडॉट की कीमतें 3-10 फीसदी तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।