शकर और खाद्य तेल के कारोबारियों के यहां आयकर के छापे

Updated on 22-03-2022 08:20 PM

भोपाल मध्यप्रदेश में आयकर विभाग ने आज रंगपंचमी के दिन तीन शहरों में बडे व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की जिसमें बडे पैमाने पर कर चोरी के प्रमाण मिले हैं।जबलपुर, नरसिंहपुर और भोपाल में एक साथ 16 ठिकानों पर की गई छापेमारी में करोड़ों रुपये की कर चोरी के प्रमाण मिले हैं।

आयकर विभाग ने यह कार्रवाई शकर और खाद्य तेल के कारोबारियों के ठिकानों पर की है। तेल के कारोबार से जुड़े भरत चिननानी और सुरेश हथवानी के घर, कार्यालय और गोदाम पर टीम ने छापे मारे। इसके साथ ही भोपाल और नरसिंहपुर में महाकौशल शुगर मिल के संचालक नवाब रजा की मिल और भोपाल स्थित घर पर भी कार्रवाई की गई।

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि कारोबारियों द्वारा बोगस कंपनी बनाकर कर चोरी की बात भी जांच में सामने आई है। जितनी बिक्री दिखाई जा रही थी, उससे अधिक राशि जमा हो रही थी। भोपाल में महाकौशल शुगर मिल के संचालक नवाब रजा के कोहेफिजा स्थित घर पर कार्रवाई की गई। दस्तावेजों की पड़ताल में पता चला है कि किसानों के नाम करोड़ों रुपये की उधारी खाते में डाल दिए। बड़ी मात्रा में स्वर्ण आभूषण भी मिले हैं। दस्तावेज, कंप्यूटर आदि को जब्त कर छानबीन की जा रही है।

 छापे की कार्रवाई में भोपाल और जबलपुर के 120 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। जांच में फिलहाल बेनामी संपत्ति होने की बात सामने आई है। कर बचाने के लिए अपने नौकरों के नाम से बिल जारी करने का मामला भी सामने आया है।जबलपुर शहर में भी जांच दल के लगभग 30 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों ने दोनों कारोबारियों भरत चिननानी और सुरेश हथवानी के दस्तावेजों की जांच की।

नौ वाहनों में शहर के अलग-अलग ठिकानों पर खड़े अधिकारियों ने भोपाल से मिले निर्देश के बाद ही कटंगा, गुर्दी में दोनों के घर, कार्यालय और गोदाम में छापे मारे। जांच के दौरान बोगस कंपनी बनाकर कर कर चोरी की बात सामने आई। उधर छह वाहनों में सवार करीब 22 अधिकारी सुबह छह बजे एक साथ नरसिंहपुर जिले के बचई गांव स्थित महाकौशल शुगर मिल पहुंचे।

मिल से टीम ने सभी दस्तावेज, बहीखाता और कम्प्यूटर को जब्त कर जांच की। इसके बाद लेखा विभाग के दस्तावेज, गन्नाा खरीदी के हिसाब-किताब के साथ भुगतान मिल में लगे वाहनों और शकर उत्पादन आदि से संबंधित दस्तावेजों को भी कब्जे में ले लिया। नरसिंहपुर के स्टेशनगंज क्षेत्र स्थित महाकौशल शुगर मिल के कंसल्टेंसी दफ्तर में दल ने पहुंचकर कार्रवाई की।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए सब्जी के ठेले हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले पर कब्जेधारियों ने हमला कर दिया। इनमें शामिल महिलाओं ने निगम की महिला कर्मचारी के बाल…
 08 January 2025
अब पुलिसकर्मियों को नाश्ता और भोजन के लिए रेस्टोरेंट या होटलों में नहीं जाना पड़ेगा। बटालियन और जिला मुख्यालयों में पुलिस वेलफेयर की मदद से रियायती दरों पर भोजन और…
 08 January 2025
सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब डेढ़…
 08 January 2025
13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की…
 08 January 2025
मध्यप्रदेश के युवाओं को अब सरकार सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग भी देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भोपाल में PARTH स्कीम यानी, पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग…
 08 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे।10 जनवरी को होने वाले…
 08 January 2025
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को फिल्म दिखाएंगे। 13 जनवरी को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फिल्म "जंगल सत्याग्रह" का प्रीमियर…
 08 January 2025
 भोपाल। प्रदेश में लाड़ली बहना को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता मिलेगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में इसे शामिल करके प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे…
 08 January 2025
 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा, गरीब, किसान और महिला चार जातियां बताई थीं। इन पर आधारित मिशन मध्य प्रदेश में लागू किए जाने हैं। इसकी शुरुआत 12 जनवरी को स्वामी…
Advt.