नई दिल्ली। आयकर विभाग ने रियल स्टेट के बड़े ग्रुप ओमेक्स के 45 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी अनअकाउंटेड ट्रांजैक्शन और कैश के लेन-देन में कोई गड़बड़ियों के इनपुट मिलने के बाद की गई। इस छापेमारी में ढाई सौ से ज्यादा अधिकारियों की टीम शामिल है। छापेमारी अभी जारी है। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीमें सुबह से ही नोएडा के सेक्टर 93 बी स्थित फॉर फॉरेस्ट स्पा सोसाइटी में पहुंच गई। इस सोसाइटी में ओमेक्स ग्रुप के सीएफओ रहते हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि नोएडा के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत देशभर में ओमेक्स के 45 ठिकानों पर की आईटी डिपार्टमेंट ने रेड की है। इनमें से नोएडा, गुरुग्राम और लुधियाना के तीन-तीन ठिकाने, गाजियाबाद का एक, चंडीगढ़ और इंदौर के चार-चार और लखनऊ के 5 ठिकाने शामिल है, इन सभी ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। नोएडा के सेक्टर 62 और 93 में भी छापेमारी जारी है इस छापेमारी में आयकर विभाग की ओर से कई स्थानों की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों की मदद दी गई है। आईटी डिपार्टमेंट के सूत्रों के अनुसार, ओमेक्स बिल्डर पर अनअकाउंटेड ट्रांजैक्शन और कैश के लेनदेन के इनपुट मिलने जैसे टैक्स की चोरी के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नकद राशि लेकर फ्लैट बेचने का आरोप लगा है, इसके बाद बाद यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ओमेक्स बिल्डर का हेड ऑफिस दिल्ली के कालकाजी में स्थित है। नोएडा में आयकर की दो टीमें दिल्ली से आई थीं।