शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने रुपये प्राप्त करने वाले बैंक खातों की जांच की तो वे अहमदाबाद के चमनपुरा में रहने वाले 32 वर्षीय अहमदाबादी कनकभाई व राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ में रहने वाले 22 वर्षीय हंसराज गोदारा के नाम पर थे।
पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो अहमदाबादी ने बताया कि वह एक सिलाई कंपनी में मजदूरी करता है। उसे दस हजार का लालच देकर एक व्यक्ति ने बैंक खाता खरीद लिया था। जबकि हंसराज के अनुसार दूसरे गांव में रहने वाले एक परिचित को उसने खाते का एक्सिस दिया था। ठगी की राशि बैंक में आने पर वह चैक से रुपये निकालकर अपना कमीशन काट लेता था और बाकि रुपये उसे देता था।