इमरान खान के आएंगे और बुरे दिन PTI के अध्यक्ष पद से भी हो सकते हैं बेदखल

Updated on 05-11-2022 05:19 PM

संसद की सदस्यता और चुनाव लड़ने का अधिकार खो चुके पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के और भी बुरे दिन आ सकते हैं। उन्हें अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष पद से भी हाथ धोना पड़ सकता है। सरकारी उपहारों को बेचने के मामले में दोषी पाए जाने पर अदालत ने उन्हें संसद की सदस्यता से बेदखल कर दिया था और चुनाव लड़ने पर भी रोक लगाई गई है। अब एक अर्जी लाहौर हाई कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें मांग की गई है कि इमरान खान को पीटीआई के अध्यक्ष पद से हटाया जाए। इस अर्जी पर सुनवाई करने पर लाहौर हाई कोर्ट ने सहमति जताई है। 


इससे पहले गुरुवार को उच्च न्यायालय ने अर्जी की वैधता को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सुनवाई की जा सकती है। हाई कोर्ट के जस्टिस साजिद महमूद सेठी ने शुक्रवार को फैसला देते हुए पाकिस्तानी पंजाब के अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी किया। अदालत ने 11 नवंबर तक पीटीआई और अटॉर्नी जनरल से जवाब दाखिल करने को कहा है। इस अर्जी में इमरान खान, पाकिस्तान के चुनाव आयोग और पाक सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है। 

इमरान खान पर क्यों गिर सकती है नई गाज

अदालत में दाखिल अर्जी में पाकिस्तान के जनप्रतिनिधित्व कानून के अनुच्छेद 62 और 63 का हवाला देते हुए कहा गया है कि जो इसके प्रावधानों पर खरा उतरता है, वही किसी राजनीतिक दल का पदाधिकारी हो सकता है। बता दें कि इमरान खान बेहद आक्रामक हैं। वह लगातार शहबाज शरीफ सरकार पर अमेरिका के इशारों पर अपनी सरकार गिराने को लेकर हमला बोल रहे हैं। यही नहीं सेना पर भी वह खुलकर बोल रहे हैं। यहां तक कि सेना को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इमरान खान के आरोपों के जवाब देने पड़ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान में सियासी टकराव तेज हो रहा है। इस बीच इमरान खान पर जानलेवा हमले ने पाकिस्तान की सियासत का माहौल और गरमा दिया है।

इमरान बोले- 4 गोलियां लगी हैं, एक दिन पहले से थे अंदाजा

इस बीच इमरान खान ने बुधवार को हुए हमले को लेकर कहा कि मुझे 4 गोलियां लगी हैं। इमरान खान ने कहा कि मुझे एक दिन पहले ही पता चल गया था कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला होगा। इमरान खान के लॉन्ग मार्च पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके अलावा इमरान खान समेत 4 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि संसद सदस्यता छिनने के बाद इमरान खान ने लाहौर से इस्लामाबाद तक लॉन्ग मार्च निकालने का ऐलान किया था। 



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
 16 January 2025
अमेरिका ने बुधवार को 3 भारतीय परमाणु संस्थाओं पर 20 साल से लगा प्रतिबंध हटाया। इसमें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) और इंडियन रेयर…
 16 January 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार देर रात राजधानी वॉशिंगटन DC के ओवल ऑफिस से अपना विदाई भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने एक बार भी डोनाल्ड ट्रम्प का नाम…
 16 January 2025
इजराइल-हमास के बीच गाजा में पिछले 15 महीनों से जारी जंग रविवार, 19 जनवरी को थम जाएगी। इसके लिए दोनों में सीजफायर और बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील फाइनल…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत का डब वीडियो शेयर किया है। ट्रम्प और ओबामा के…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री के पद के लिए चुना है। वे मंगलवार को सीनेट समिति के सामने पेश हुए। इस दौरान हेगसेथ…
 15 January 2025
इजराइल और हमास के बीच सीजफायर डील के विरोध में इजराइली नागरिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आतंकियों के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाया…
 15 January 2025
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग से मंगलवार तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 30 लोग लापता हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक यहां पर…
 15 January 2025
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने जनवरी महीने को तमिल लेंग्वेज और हेरिटेज मंथ के तौर मनाने के लिए मंगलवार को संसद में प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश करने के बाद…
Advt.