दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा:सुप्रीम कोर्ट में केंद्र आज प्रस्ताव पेश करेगा, कोर्ट ने पूछा था- सरकारी विभागों में EV कैसे अपनाएंगे

Updated on 30-04-2025 01:39 PM

दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।

दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल को केंद्र को निर्देश दिया था कि केंद्र सरकार 30 अप्रैल तक यह प्रस्ताव दे कि किस तरह से सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को अपनाया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) ऐश्वर्या भाटी से कहा था कि अप्रैल के अंत तक यह प्रस्ताव कोर्ट के सामने रखा जाए। सरकार की तरफ से ASG ऐश्वर्या भाटी ने पैरवी की थी।

ASG ने बताया था- दिल्ली में 60 लाख से ज्यादा पुरानी गाड़ियां 

9 अप्रैल की सुनवाई के दौरान ASG ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया था कि दिल्ली में 60 लाख से ज्यादा ऐसी गाड़ियां चल रही हैं, जो तय उम्र सीमा को पार कर चुकी हैं। वहीं, NCR क्षेत्र में ऐसी गाड़ियों की संख्या 25 लाख के करीब है।

कोर्ट ने इस पर चिंता जताते हुए कहा, 'ASG ने दिल्ली और NCR में बड़ी संख्या में पुरानी गाड़ियों की मौजूदगी की बात उठाई है। हम इस पर दिशा-निर्देश तब जारी करेंगे, जब हम वाहनों से होने वाले प्रदूषण के मुद्दे पर अंतिम फैसला लेंगे।'

SC का निर्देश- रिमोट सेंसिंग स्टडी 3 महीने में पूरी करें

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को यह भी निर्देश दिया था कि रिमोट सेंसिंग तकनीक के इस्तेमाल पर स्टडी 3 महीने के भीतर पूरा करें। यह तकनीक सड़क पर चलती गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण की निगरानी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सरकार ने इस अध्ययन को पूरा करने के लिए 10 से 12 महीने का समय मांगा था, लेकिन कोर्ट ने साफ कर दिया कि इतनी देर स्वीकार नहीं की जाएगी।

सरकार ने बताया था- फास्टैग की वजह से परेशानी हो रही

ASG भाटी ने बताया कि पहले टोल प्लाजा पर वाहनों की निगरानी की जाती थी, लेकिन अब फास्टैग की वजह से गाड़ियां बिना रुके निकल जाती हैं। इससे डेटा जुटाना मुश्किल हो गया है। पहली बार रिमोट सेंसिंग तकनीक को इस्तेमाल में लाने का प्रस्ताव 2019 में पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिया था, जो सुप्रीम कोर्ट को पर्यावरणीय मामलों में सलाह देता है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 April 2025
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
 30 April 2025
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
 30 April 2025
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
 30 April 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। 24 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल की शाम 5 बजे तक अटारी-वाघा…
 30 April 2025
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस…
 30 April 2025
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। वरिष्ठ अधिकारी विनय चान के मुताबिक, हादसे में…
 30 April 2025
कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया…
 29 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह अटारी बॉर्डर से बड़ी संख्या में…
 29 April 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। PM ने कहा कि हमारा मकसद…
Advt.