कोलकाता । रोजाना की तरह ईएमयू लोकल ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। सभी अपनी मंजिल की ओर जा रहे थे। ट्रेन पश्चिम बंगाल के दक्षिण दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर रूकती है। कुछ यात्री उतरते हैं और कुछ चढ़ते हैं। इसी स्टेशन पर ट्रेन के वेंडर कंपार्टमेंट में एक अनोखा यात्री चढ़ता है, जिसके देखकर सब हैरान रह जाते हैं। यह सहयात्री एक घोड़ा था।
लोग पहले तो घबराए, मगर फिर देखा कि घोड़ा भी उन्हीं की तरह आराम से ट्रेन में खड़ा है, तो यात्री निश्चिंत हो गए। कुछ लोगों ने घोड़े की तस्वीरें खींची और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। देखते ही तस्वीरें वायरल हो गई। जब रेलवे अधिकारियों तक घोड़े की तस्वीर पहुंची, तो वे भी हैरान रह गए। आखिर यह कैसे हुआ? आरपीएफ अधिकारियों ने उस घोड़े के मालिक की तलाश शुरू कर दी। कुछ दिनों में पता चल गया कि कि यह घोड़ा नेता के रहने वाले गफूर अली मुल्ला का है। स्थानीय पुलिस की मदद से 40 साल के गफूर अली को गिरफ्तार किया गया।
गफूर ने पुलिस को बताया कि उस दिन वह अपने घोड़े को दक्षिण दुर्गापुर एक दौड़ में ले गया था। उसके बाद उसका घोड़ा थक गया था, लिहाजा उसने फैसला किया कि वह अपने घोड़े को ट्रेन से नेत्रा वापस ले जाएगा। हैरानी की बात यह रही कि 23 किमी की यात्रा के दौरन घोड़े पर किसी भी आरपीएफ के जवान की नजर नहीं पड़ी। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि यात्री डिब्बे में जानवर यात्रा नहीं कर सकते, लिहाजा रेलवे संपत्ति में उपद्रव पैदा करने और ट्रेन में अनधिकृत कब्जे के लिए रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं को तहत गफूर पर मामला दर्ज किया गया।