-वीएक्स और झेडएक्स मॉडल बाजार में उतारा
नई दिल्ली। कार बनाने वाली जानीमानी कंपनी होंडा कार इंडिया ने होंडा सिविक का बीएस6 डीजल मॉडल (बीएस6 होंडा सिविक डीजल) लॉन्च कर दिया। बीएस6 होंडा सिविक डीजल मॉडल दो वेरियंट (वीएक्स और झेडएक्स) में बाजार में उतारा गया है। दोनों वेरियंट कीमत क्रमश: 20.75 लाख और 22.35 लाख रुपये है। वहीं, होंडा सिविक का बीएस6 पेट्रोल मॉडल मार्च 2019 से ही मार्केट में उपलब्ध है। होंडा सिविक के बीएस6 डीजल मॉडल में 1.6-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन है। यह 4,000आरपीएम पर 118 बीएचपी की पावर और 2,000आरपीएम पर 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है। होंडा का दावा है कि बीएस6 डीजल इंजन वाली सिविक का माइलेज 23.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 डीजल इंजन का माइलेज कम हो गया है।
बीएस4 डीजल इंजन वाली सिविक का माइलेज 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर था। माइलेज के ये आंकड़े एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं। अपग्रेडेड इंजन के अलावा कंपनी ने होंडा सिविक डीजल मॉडल के वीएक्स वेरियंट में भी कर्टन एयरबैग्स दे दिए हैं। इसका मतलब अब सिविक के डीजल मॉडल में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। बीएस6 डीजल इंजन के अलावा होंडा सिविक में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है।इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश स्टार्ट सिस्टम के साथ स्मार्ट एंट्री, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर मौजूद हैं। सेफ्टी के लिए डीजल मॉडल में 6 एयरबैग्स के अलावा, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, होंडा लेन वॉच, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। होंडा की यह शानदार सिडैन शार्प लुक और फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर के साथ आती है। इसमें क्रोम फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और यूनीक स्टाइल वाली सी-शेप एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। सिविक कई हाई-एंड फीचर्स के साथ आती है।