कोलकाता । महुआ मोइत्रा के बयान पर पूरे बंगाल में बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने पूरे राज्य भर में महुआ के बयान के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की नेशनल एग्जीक्यूटिव सदस्य और बंगाल की इंग्लिश बाजार विधानसभा से विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने महुआ मोइत्रा के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि उनके बयान से बंगालियों के हृदय से खून रिस रहा है।
श्रीरूपा चौधरी ने कहा कि हर बंगाली मां काली की शक्ति रूप में पूजा करता है बंगाल के गांव-गांव में मां काली के मंदिर हैं, बंगाल में अनेक शक्तिपीठ हैं जहां मां काली की पूजा अर्चना की जाती है, ऐसे में बंगाल की एक सांसद द्वारा मां काली के विषय में इस तरह की घटिया बात से बंगाल के लोग बहुत क्रोधित और दुखी हैं।
श्री रूपा मित्र चौधरी ने ईएमएस से बात करते हुए महुआ मोइत्रा के बयान को पूरे बंगाल ही नहीं पूरे राष्ट्र के लिए शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की सबसे आराध्य देवी मां काली के विषय में यह कहना कि वह मांस खाती हैं शराब का सेवन करती हैं ना केवल बंगाल के जन-जन की भावनाओं को आहत कर रहा है बल्कि पूरे भारतवर्ष के लोगों को महुआ के बयान ने दुख पहुंचाया है।