बुडापेस्ट । ब्रिटेन के शीर्ष फॉर्मूला वन चालक लुईस हैमिल्टन ने यहां आठवीं बार हंगरी ग्रां प्री जीतकर माइकल शूमाकर के किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हैमिल्टन की पोल पोजीशन से दर्ज की गई जीत आसान रही क्योंकि दूसरे स्थान पर रहे मैक्स वर्साटाप्पेन उनसे नौ सेकेंड पीछे रहे।
हैमिल्टन की फार्मूला वन में यह 86वीं जीत है और अब वह जर्मनी के दिग्गज चालक शूमाकर के 91 जीत के रिकॉर्ड से केवल पांच जीत ही दूर रह गए हैं। शूमाकर ने फ्रांसीसी ग्रां प्री आठ बार जीती थी।
हैमिल्टन ने पहली बार 2007 में यहां जीत दर्ज की थी। मर्सीडीज के साथ अपनी पहली जीत भी उन्होंने 2013 में हंगरी में ही हासिल की थी। वहीं वर्साटाप्पेन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और मर्सीडीज के वल्टारी बोटास को तीसरे स्थान पर धकेल दिया।