बिलासपुर । रतनपुर के भीड़भाड़ वाले बाजार में किराना व्यवसायी पटाखे बेच रहा था। सूचना पर रतनपुर पुलिस ने दुकान से 22 हजार रुपये के पटाखे जब्त कर लिए।
रतनपुर पुलिस आज सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड के पास मनोज कुमार टेकवानी अपनी किराना दुकान में पटाखा बेच रहा है। इस पर पुलिस ने दबिश दी। सबसे पहले व्यवसायी से पटाखा बेचने का लाइसेंस मांगा गया। उसने लाइसेंस होने से इन्कार किया। जांच में पता चला कि दुकान में सुरक्षा के उपाय भी नहीं हैं
इस पर पुलिस ने दुकान से 14 पैकेट मिडियम बम, पांच पैकेट सुपर मिडियम बम, 27 पैकेट फायर फ्लावर, सात पैकेट बुलेट बम, आठ पैकेट फ्लावर पाट, 12 पैकेट ग्राउंड चक्कर, 11 पैकेट स्माल फ्लावर पाट, पांच पैकेट टाप टाइगर पटाखा जब्त कर लिया। थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि जब्त पटाखों की कीमत 22 हजार 443 रुपये है। पुलिस ने किराना व्यवसायी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।