मुंबई। सिंथॉल साबुन और मच्छर भगाने वाले उत्पाद गुडनाइट बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जीसीपीएल) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसे घरेलू बाजार की बिक्री में एकल अंक में वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी ने कहा है कि मात्रात्मक बिक्री अधिक रहने से वृद्धि को रफ्तार मिलेगी। जीसीपीएल के कुल राजस्व में उसके भारतीय कारोबार का योगदान करीब 55 फीसदी है। कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आरंभ में देशव्यापी लॉकडाउन का प्रभाव उसके भारतीय कारोबार पर दिखेगा, लेकिन कंपनी ने यह भी कहा कि उसने लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद उसने तेजी से उत्पादन बढ़ाया और लॉजिस्टिक संबंधी चुनौतियों को दूर किया। कंपनी ने कहा कि 'हमने प्रौद्योगिकी और अपने चैनल साझेदारों के साथ मजबूत संबंध का फायदा उठाया और ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए तत्परता दिखाई। विभिन्न जगहों और विभिन्न श्रेणियों में मांग का रुझान मिश्रित रहा। 'भारत में दमदार उपभोक्ता मांग के साथ घरेलू कीटनाशक श्रेणी में तेजी बरकरार रही। इसके अलावा स्वच्छता श्रेणी की मांग में भी हमें दमदार रफ्तार दर्ज की, लेकिन हेयर कलर और एयर फ्रेशनर जैसे उत्पादों की कमजोर मांग दिखी। लॉकडाउन के कारण इन श्रेणियों में मांग अस्थायी तौर पर प्रभावित हुई। गोदरेज अफ्रीका, यूएसए, मिडल ईस्ट (जीएयूएम) के बारे में जीसीपीएल ने कहा कि बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है क्योंकि अधिकतर प्रमुख देशों में कारोबार अप्रैल और मई के आरंभ में थम सा गया था। इससे बिक्री को तगड़ा झटका लगा है। कंपनी ने कहा कि इंडोनेशिया में कोविड-19 के कारण पैदा हुए व्यवधान के बावजूद बिक्री में स्थिर मुद्रा आधार पर एक अंक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। कंपनी ने कहा कि समेकित स्तर पर शुद्ध बिक्री आधार तिमाही के मुकाबले कमजोर रह सकती है।