नई दिल्ली । रूस-यूक्रेन संकट असर भारतीय सराफा बाजार पर भी दिखाई देने लगा है। बाजारों में सोना-चांदी के दामों गुरुवार को जोरदार उछाल आया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने में 1.42 फीसदी जोरदार तेजी आई है, जिसके बाद सोना 51,000 के पार चला गया है। वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई है।
चांदी के दाम 1.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैंि अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत 1.42 फीसदी जोरदार तेजी के साथ 51,095 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। वहीं चांदी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 65,490 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है।