1 लाख से 1 करोड़... छोटी सी आटा चक्की बनी ब्रांड, शार्क टैंक जज अनुपम मित्तल का लगा है पैसा
Updated on
15-03-2025 02:18 PM
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी चक्की से शुरू हुआ यह बिजनेस अब 20,000 वर्ग फीट की फैक्ट्री में बदल गया है। चक्की से पहले सिर्फ 1 लाख रुपये महीने कमाई होती थी। अब मासिक कमाई 1 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। मित्तल ने इस सफलता को तेज फंडिंग या बड़े पैमाने पर विस्तार का कमाल नहीं, बल्कि दृढ़ता की कहानी बताया है।
शर्मा जी का आटा की संस्थापक संगीता शर्मा ने 2016 में बाजार के आटे में केमिकल और मिलावट देखकर खुद आटा पीसना शुरू किया था। उनके बेटे को आंतों में गंभीर चोट लगी थी। पति को हार्ट अटैक आया था। ऐसे मुश्किल दौर में उन्होंने ये कदम उठाया। मित्तल के अनुसार, यह ब्रांड अब सिर्फ आटे का ब्रांड नहीं रहा। अलबत्ता, लाखों भारतीय घरों तक शुद्धता पहुंचाने का मिशन बन गया है। मित्तल इस ब्रांड से भावनात्मक रूप से भी जुड़ गए हैं। शर्मा परिवार उन्हें प्यार से 'शर्माजी का बेटा' कहता है।
अनुपम मित्तल ने शेयर की पूरी स्टोरी
अनुपम मित्तल शार्क टैंक इंडिया 4 के जज हैं। उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे शर्मा जी का आटा एक छोटे से व्यवसाय से बढ़कर एक बड़ा ब्रांड बन गया है। इसमें उन्होंने 18 महीने पहले निवेश किया था। मित्तल ने लिखा, '18 महीने पहले जब मैंने शार्क टैंक इंडिया में शर्मा जी का आटा में निवेश किया था तब यह पुणे में बस एक छोटी सी चक्की थी- जो ₹1L/महीने की कमाई के साथ आटा पीसती थी। आज? वे ₹1 करोड़/महीने के करीब पहुंच रहे हैं, 20,000 वर्ग फीट की फैक्ट्री से काम कर रहे हैं और एक सच्ची D2C पावरहाउस बनने के लिए तैयार हैं। लेकिन यह फंडिंग राउंड या ब्लिट्जस्केलिंग की कहानी नहीं है- यह लचीलेपन की कहानी है।' D2C का मतलब 'डायरेक्ट टू कंज्यूमर' होता है, यानी सीधे ग्राहकों को बेचना। ब्लिट्जस्केलिंग का मतलब होता है बहुत तेजी से बिजनेस को बड़ा करना।
2016 में संगीता शर्मा ने की थी शुरुआत
संगीता शर्मा की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। 2016 में जब उनके बेटे को आंतों में गंभीर चोट लगी और उनके पति को हार्ट अटैक आया तो उन्होंने अपने परिवार के लिए शुद्ध आटा बनाने का फैसला किया। मित्तल ने लिखा, 'किराने की खरीदारी के एक दिन वह यह देखकर चौंक गईं कि उपलब्ध आटा रसायनों और मिलावट से भरा हुआ था। आसपास कोई भरोसेमंद आटा चक्की न होने के कारण उन्होंने वह किया जो ज्यादातर लोग नहीं करते: एक चक्की खरीदी और अपना आटा खुद पीसना शुरू कर दिया- व्यवसाय शुरू करने के लिए नहीं, बल्कि एक निजी समस्या को हल करने के लिए।'
उनके शुद्ध आटे की खबर जल्द ही फैल गई। लोगों ने उनसे आटा खरीदना शुरू कर दिया। मित्तल ने बताया, 'जल्द ही, उनके शुद्ध, मिलावट रहित आटे के बारे में बात फैल गई। जो उनके परिवार को खिलाने का एक तरीका था, वह एक उद्यमशीलता की यात्रा में बदल गया, जो दृढ़ता, जुनून और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित था।' आज संगीता शर्मा प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान देती हैं, जबकि उनके बेटे प्रणव और तनिष्क, बिजनेस का विस्तार और संचालन संभालते हैं।
मित्तल ने साझा किए अनुभव
मित्तल ने इस अनुभव से अपने सीखे गए कुछ महत्वपूर्ण सबक भी साझा किए: सबसे अच्छे उद्यमी एक व्यक्तिगत समस्या से शुरुआत करते हैं। वे अंतहीन योजना बनाने के बजाय जुनून और उत्पाद को प्राथमिकता देते हैं। वे ऐसे ब्रांड बनाते हैं जो प्रामाणिकता के साथ प्रतिध्वनित होते हैं। मित्तल ने इस ब्रांड के साथ अपने गहरे जुड़ाव को व्यक्त करते हुए लिखा, 'मेरे लिए यह निवेश एक व्यावसायिक अवसर से कहीं अधिक बन गया है - यह एक मिशन है। शर्मा परिवार, परिवार बन गए हैं, इतना कि वे मुझे प्यार से 'शर्माजी का बेटा' कहते हैं।' यह कहानी नए उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है और दिखाती है कि कैसे एक छोटा सा कदम भी बड़ा बदलाव ला सकता है।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…