-राजधानी में आज 32 नए मरीज मिले, चिरायु से 22 हुए डिस्चार्ज
भोपाल। राजधानी में आज 32 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें चार लोग राजभवन के हैं। बुधवार को भी राजभवन में 8 संक्रमित मिले थे। जानकारी के अनुसार राजभवन में अभी तक करीब दो दर्जन लोग संक्रमित निकले है। इस तरह राजभवन कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है।
गौरतलब है की राज्यपाल लालजी टंडन इस समय राजभवन में नहीं हैं। वे लखनऊ में हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में राजभवन में कोरोना का लगातार संक्रमण बढऩा चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से आज 22 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे। जो मरीज आज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए उनमें 72 साल के विजय कुमार जैन और 70 साल के गीता प्रसाद ने कोरोना वायरस को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पाई।
आज अस्पताल से जिन लोगों को छुट्टी मिली वे हैं - चिंटू मकोरिया, काजल मकोरिया, सुनीता मकोरिया, वन्या तिवारी, प्रशांत तिवारी, दीपिका तिवारी, अंकित सिंह तोमर, प्रदीप कुमार, राहुल मालवीय, कुलदीप सिंह चौहान, सौरभ यादव, आमिर अहमद, फारूख जहान, रेखा यादव, आयुष सिंह ठाकुर, गीता प्रसाद, रिषी साहू, अनीम मोहम्मद, अंजू रामचंदानी, अनिल रामचंदानी, कमल सिंह रघुवंशी, विजय कुमार जैन आदि है।