नई दिल्ली । पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर पूरी दुनिया में बवाल मचा है। वहीं भारत में भी अलग-अलग क्षेत्र के लोग भी इस मामले पर अपने विचार रख रहे हैं। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।
अंसारी ने कहा कि इस्लामिक देशों ने इस बयान का विरोध किया है और भारत ने केवल बयान जारी किया है जो कि काफी नहीं है। बता दें कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मामले में एक बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। बाद में इसी वीडियो को रीट्वीट करते हुए दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने भी कमेंट किया।
इन बयानों के बाद इस्लामिक देशों ने आपत्ति जाहिर की। पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व डिप्लोमैट हामिद अंसारी ने कहा कि दुतावास की तरफ से बयान जारी करना ही काफी नहीं है। इसे रणनीतिक और राजनीतिक स्तर पर संभालना चाहिए था। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा प्रवक्ता पर कार्रवाई की गई लेकिन कोई भी यह नहीं कहेगा कि समय पर इस मामले को संभाला गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है। उन्हें क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है, यह बताने की जरूरत मुझे नहीं है।