भोपाल । इंदौर के पेडमी में संचालित गोशाला में डेढ़ सौ गायों के कंकाल मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि भाजपा सरकार गोवंश की सुरक्षा देने में असफल साबित हुई है। भोपाल के बैरसिया में सैकड़ों गायों के कंकाल मिले थे। इसके पहले अन्य स्थानों पर भी ऐसी ही घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
उन्होंने कहा कि बैरसिया में सैकड़ों गायों की मौत के बाद सरकार ने समीक्षा करके गोवंश की सुरक्षा के दावे किए थे लेकिन प्रदेश में गायों की मौत का सिलसिला जारी है। इंदौर जिले के पेडमी में सैकड़ों गायों के शवों पड़े हुए हैं। सरकार गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है।जबकि, हमने प्रदेश में गोवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए एक हजार गोशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था। चारे के लिए राशि को बीस रुपये प्रतिदिन की थी। जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से भूख-प्यास से गायों के दम तोडऩे की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि गोवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए तत्काल कदम उठाए जांए। साथ ही बैरसिया और पेडमी की घटनाओं के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।