नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी फोर्ड ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड एस्कार्ट का ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च किया है। नए इकोस्पोर्ट टाइटेनियम एटी (ऑटोमैटिक) वेरियंट की कीमत 10.66 लाख रुपये है। इससे पहले इकोस्पोर्ट के टॉप वेरियंट टाइटेनियम प्लस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था, जिसकी कीमत 11.56 लाख रुपये है। नया टाइटेनियम एटी वेरियंट इससे 90 हजार रुपये सस्ता है। इकोस्पोर्ट टाइटेनियम ऑटोमैटिक वेरियंट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120बीएचपी की पावर और 149 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसका माइलेज 14.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।
फोर्ड इकोस्पोर्ट टाइटेनियम ऑटोमैटिक में क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल लॉन्च असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इकोस्पोर्ट के इस नए वेरिएंट में फोर्डपास स्मार्टफोन ऐप भी मिलता है, जो यूजर्स को रिमोटली इंजन स्टार्ट/स्टॉप या कार को लॉक/अनलॉक करने की सुविधा देता है। फोर्ड इकोस्पोर्ट पर कंपनी 3 साल/1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी दे रही है। एसयूवी के नए वेरियंट को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। हालांकि, इकोस्पोर्ट के इस नए सस्ते ऑटोमैटिक वेरियंट में साइड और कर्टन एयरबैग्स, कप होल्डर्स के साथ रियर आर्म-रेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, सनरूफ और रियर स्प्लिट सीट जैसे फीचर नहीं मिलेंगे।