EPFO ने एडवांस क्लेम के ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट बढ़ा दी
Updated on
01-04-2025 01:41 PM
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब एडवांस क्लेम के ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट बढ़ गई है। यह लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़कर 5 लाख रुपये हो गई है। सूत्रों के अनुसार इस कदम से EPFO के 7.5 करोड़ सदस्यों को आसानी होगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह मंजूरी जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 113वीं बैठक में मिली। बैठक 28 मार्च को हुई थी।
सुमिता डावरा ने कहा कि इस बदलाव से पीएफ के करोड़ों सदस्यों के जीवन में आसानी आएगी। इस मंजूरी के बाद सिफारिश को CBT की अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद EPFO सदस्य ऑटो-सेटलमेंट प्रक्रिया के माध्यम से 5 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे। ऑटो सेटलमेंट क्लेम एक ऐसा सिस्टम है जिससे क्लेम अपने आप सेटल हो जाते हैं। इसमें कम समय लगता है और इंसानों का दखल भी कम होता है। EPFO की ऑटो-सेटलमेंट प्रक्रिया में बहुत तेजी आई है। 6 मार्च, 2025 तक रिकॉर्ड 2.16 करोड़ ऑटो-क्लेम प्रोसेस किए गए। पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ 89.52 लाख था। अब 95% क्लेम तीन दिनों के अंदर अपने आप सेटल हो जाते हैं।
क्या होगा फायदा
सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर रमेश कृष्णमूर्ति ने कहा कि ऑटो-सेटलमेंट प्रक्रिया ने क्लेम सेटलमेंट को बहुत आसान बना दिया है। इससे समय और इंसानी दखल कम हो गया है। हम इस प्रक्रिया को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि सभी सदस्य आसानी से PF फंड निकाल सकें। EPFO ने उन कैटेगरी की संख्या भी बढ़ा दी है जिनके लिए एडवांस क्लेम अपने आप सेटल हो सकते हैं। अब बीमारी, शिक्षा, शादी, घर और अन्य जरूरतों के लिए भी क्लेम अपने आप सेटल हो जाएंगे। सिस्टम में सुधार होने से क्लेम रिजेक्ट होने की दर भी कम हुई है। पिछले साल यह दर 50% थी, जो इस साल घटकर 30% हो गई है।
PF सदस्यों के लिए UPI से निकासी
इसके साथ ही EPFO जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और ATM के माध्यम से प्रोविडेंट फंड (PF) निकालने की सुविधा देगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। सदस्य मई या जून 2025 के अंत तक UPI और ATM के माध्यम से अपने फंड तक एक्सेस कर सकेंगे। सुमिता डावरा ने कहा कि यह नई प्रणाली सदस्यों के लिए UPI और ATM के माध्यम से तुरंत अपने PF बचत तक पहुंचना और भी आसान बना देगी। यह एक अभूतपूर्व कदम है जो अन्य सरकारी बचत योजनाओं, जैसे सरकारी कर्मचारियों के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और बैंक ग्राहकों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के लिए एक मिसाल कायम करेगा।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…