इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है। मैच 25 जनवरी को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाना है।
कप्तान जोस बटलर ने टीम में एक बदलाव किया है। गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है। कोलकाता में सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड को 7 विकेट हार मिली थी।
एटकिंसन खराब प्रदर्शन से बाहर
पहले टी20 मैच में एटकिंसन का प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने 2 ओवरों में 38 रन दिए थे। बुधवार को पहले मैच में हार झेलने के बाद मेहमान टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी की विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।
आगामी मैचों का आकलन करेंगे: बटलर
हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वे सीरीज के आगामी मैचों के लिए सिचुएशन को समझेंगे। उन्होंने आगे कहा था, जोफ्रा ने शानदार गेंदबाजी की। मार्क वुड भी तेज बॉल डाल रहे थे। कप्तान जोस बटलर ने कोलकाता में शानदार 68 रन बनाए थे। जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए थे।
वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की
वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड की टीम को 132 पर ऑल-आउट कर दिया था। उन्होंने 3 विकेट लिए थे। बाद में भारत ने तेजी से बैटिंग की और 12.5 ओवर ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।