हाईवे अपग्रेडेशन - केंद्रीय मंत्री गडकरी के सामने आज धार में भी यह मुद्दा उठाएंगे सीएम मोहन यादव
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से प्रदेश के सात ऐसे हाईवे को अपग्रेड करने की मांग रखी है, जिन पर इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के कारण ट्रैफिक दबाव काफी अधिक बढ़ता जा रहा है। मप्र सरकार ने हाल ही में इन सभी सात राजमार्गों के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव भी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजे थे, लेकिन अभी तक इन्हें मंजूरी नहीं मिल सकी है।
इनमें एक गुजरात, एक राजस्थान, दो उत्तप्रदेश, एक छत्तीसगढ़ और दो प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र वाले भोपाल और इंदौर से निकलने वाले हाईवे हैं। इसमें भोपाल के मिसरोद से औबेदुल्लागंज तक मौजूदा 4 लेन को 6लेन करने की मांग शामिल है। इसके अलावा सभी मौजूदा सभी 2लेन को 4लेन करने की मांग हैं।
गुजरात और राजस्थान को मालवा से जोड़ने वाले हाईवे का चौड़ीकरण अभी से इसलिए भी जरूरी है क्योंकि तीन साल बाद उज्जैन में सिंहस्थ होना है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु आएंगे। इसके अलावा राज्य सरकार केंद्र के सामने बालाघाट के लांजी में जनजातीय क्षेत्र से गुजरने वाले एक मार्ग का एलाइन्मेंट ठीक करने की मांग रखी है।
इसका प्रस्ताव भी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पास लंबित हैं, इस प्रस्ताव के लिए भू-अधिग्रहण एवं फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने से प्रोजेक्ट अटका है। गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी धार के बदनावर आ रहे हैं, वे यहां 3502 करोड़ की लागत से बने 218 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे, इसके साथ ही 2330 करोड़ लागत के 110 किमी लंबी एक अन्य एनएच प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे।
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केंद्र सरकार के पास लंबित मप्र से जुड़े हाईवे प्रोजेक्ट को लेकर गड़करी से उन्हें जल्द से जल्द मंजूर कराने की मांग रखेंगे।
मप्र से गुजरने वाले एनएच-34 के हिस्से का चौड़ीकरण मंजूर
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएच-34 के मप्र से गुजरने वाले हिस्से को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शाहगढ़-बक्सवाहा-नरसिंहगढ़-दमोह से गुजरने वाले 63.50 किमी लंबाई के इस खंड को पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन में अपग्रेड किया जाएगा।
531.84 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में 5 प्रमुख पुल, बक्सवाहा, भटेरा, नरसिंहगढ़ और पिपरिया चंपत में 4 बायपास और दमोह में दोनों ओर 1.3 किलोमीटर लंबी सर्विस व स्लिप रोड भी बनेगी। गौरतलब है कि एनएच-34 उत्तराखंड के गंगोत्री धाम को मप्र के लखनादौन में एनएच-44 उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर से जोड़ता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है।