कोलार के हिनौतिया आलम के एक खेत में गुरुवार दोपहर को महिला की जली हुई लाश मिली है। लाश की शिनाख्त उर्मिला शुक्ला (62) के रूप में हुई है। देर रात नागपुर से आए बेटे ने शव मां का होना बताया।
जानकारी के अनुसार मृतका कोलार की कवर्ड कैंपस कॉलोनी में रहती थी। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बिन बताए घर से निकली थी। कॉलोनी से निकलते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई थी। मृतका इनायतपुर के खेत तक कैसे पहुंची। आग स्वयं लगाई या किसी ने उन्हें आग हवाले किया, इन दोनों ही एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। मृतका के पति जनसंपर्क विभाग में अधिकारी रहे हैं। पति की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगी थी।
इससे पहले गुरुवार दोपहर शव मिलने पर पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। पुलिस का अनुमान है कि हत्या के बाद पहचान मिटाने की नीयत से शव को जलाया गया है। बॉडी की तस्वीरें आस-पास के जिलों की पुलिस को भी भेजी गई थी।
एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने खेत में शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचने के बाद बॉडी को कब्जे में लिया। शव को जला दिया गया है। हालांकि उसका चेहरा पूरी तरह से नहीं झुलसा है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बॉडी की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने फिलहाल बॉडी की पहचान नहीं की है। अनुमान है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की नीयत से इस खेत में फेंका गया है। वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया है।