नई दिल्ली । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद की राजनीति नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद के आधार पर नहीं बल्कि सेवाभाव के आधार पर ही उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को मौका दिए जाने की बात कही है। आपको बता दें कि सिंधिया ने सोमवार को अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और बेटे महानर्यमन के साथ कुछ महीने पहले आवंटित पुनर्निर्मित बंगले की पूजा की। उन्होंने कहा, 'भाजपा में वंशवाद की राजनीति नहीं है। प्रधान मंत्री की सोच और विचारधारा के अनुसार, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि श्रमिकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के आधार पर पुरस्कृत किया जाना चाहिए, न कि उनके परिवारों के आधार पर।
वंशवाद की राजनीति पर मोदी का रुख भाजपा में कोई परिवारवाद नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच, विचारधारा, निर्देश और निर्णय सर्वोपरि है। उन्होंने पीएम साफ-साफ कहा है कि परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि सेवा भाव के आधार पर उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाना चाहिए। उसी के तहत संगठन मजबूत होगा और उसी के तहत जनसेवा का भाव मजबूत होगा।
भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सिंधिया ने सोमवार को अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और बेटे महानआर्यमन के साथ अपने अधिकारिक बंगले में पूजा अर्चना की। यह बंगला प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें कुछ महीने पहले ही आवंटित किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि भोपाल के पॉश इलाके श्यामला हिल्स में यह बंगला पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आधिकारिक आवास से सटा हुआ है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बंगले के भी करीब है।
सिंधिया के गृह क्षेत्र ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस नेताओं की सभाओं पर पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि आपको बताना चाहता हूं कि न जाने क्यों जब मैं कांग्रेस में था, तब भी कई लोग परेशान थे और आज मैं भाजपा में हूं, तब भी उन्हीं लोगों को परेशानी। अपनी राह पर चला हूं, जन सेवा की राह पर, प्रगति और विकास की राह पर चला हूं। उनकी नीति, उनकी सोच, उनको सलामत। मेरा जुड़ाव, लगाव, संकल्प और मेरा भगवान, मेरे क्षेत्र की जनता है।