दिल्ली दौरे के दौरान ममता बनर्जी पीएम मोदी से भेंट कर उठा सकती हैं जीएसटी और मनरेगा फंड का मुद्दा

Updated on 23-04-2022 06:38 PM

कोलकाता पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी इस महीने के आखिर में 30 अप्रैल को होने वाले मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 अप्रैल को नई दिल्ली जाएंगी। इससे पहले उन्होंने पिछले साल नवंबर में राष्ट्रीय राजधानी की अपनी अंतिम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। ऐसे में अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि वह एक बार फिर पीएम के साथ मुलाकात कर सकती हैं।

प्रधानमंत्री 30 अप्रैल को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और उद्घाटन सत्र को भी संबोधित करेंगे। मीडिया से बात करते हुए एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री फिर से जीएसटी और मनरेगा फंड जारी करने की मांग कर सकती हैं। मंत्री ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री से मिलने का समय लेने की कोशिश करेंगी। वह केंद्र सरकार से जीएसटी और मनरेगा फंड जारी करने की मांग कर सकती हैं।उन्होंने दोहराया कि दिल्ली में पीएम के साथ अपनी आखिरी मुलाकात के दौरान भी ममता बनर्जी ने यही मांग उठाई थी।

ममता का दावा है कि केंद्र पर 92,000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड बकाया है। दरअसल नवंबर में राष्ट्रीय राजधानी की अपनी अंतिम यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम से बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2022 का उद्घाटन करने का आग्रह किया था। हालांकि, पीएम इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके और पीएम की जगह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इसका उद्घाटन किया था।

मुख्यमंत्री का दिल्ली का नवीनतम दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब कलकत्ता उच्च न्यायालय के कई फैसले उनकी सरकार के खिलाफ गए हैं।  हाई कोर्ट ने ही बीरभूम जिले में बोगटुई हत्या, पुरुलिया जिले में कांग्रेस पार्षद तपन कुंडू की हत्या और नादिया में एक नाबालिग लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार के मामलों को सीबीआई को सौंपा था।  वहीं, स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के माध्यम से ग्रुप-डी कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं के कई मामलों को उठाते हुए, एकल पीठ ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था।  हालांकि बाद में खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेश पर रोक लगा दी।

ऐसी अटकलें हैं कि सीएम मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में हाल के अदालती फैसलों का मुद्दा उठा सकती हैं। एक महीने पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा था, ‘भारत में लोकतांत्रिक संस्थान सिकुड़ रहे हैं और देश में न्यायिक प्रणाली भी प्रभावित हो रही है। यह ठीक नहीं है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…
 10 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में…
 10 January 2025
अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने को तैयार है। 11 से 13 जनवरी तक उत्सव होंगे। इन 3 दिनों में VIP दर्शन नहीं होंगे। मंदिर ट्रस्ट ने…
 10 January 2025
21वीं सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन भी प्रयागराज में हुआ था। 2001 का महापर्व इलेक्ट्रॉनिक और सैटेलाइट युग आने के बाद पहला कुंभ मेला था। इस दौरान अध्यात्म और…
 10 January 2025
दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी एक 12वीं के स्टूडेंट ने भेजी थी। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी स्टूडेंट को हिरासत में लिया।उसने पूछताछ में बताया कि वह…
 10 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट किया। कामथ ने गुरुवार को इसका ट्रेलर जारी किया। इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि उनसे भी गलतियां…
 10 January 2025
दिल्ली चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। मीटिंग के लिए नड्डा के घर पर गृह मंत्री…
Advt.