यूक्रेन-रुस जंग के बीच मॉस्को सहित कई शहरों में दवाओं की किल्लत

Updated on 06-04-2022 07:20 PM

मास्को यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद पश्चिमी देशों द्वारा लगे प्रतिबंधों के कारण रूस में कई जरूरी दवाओं की कमी हुई है। दरअसल जंग के साथ मास्को और कुछ अन्य शहरों में दुकानों में कई दवाएं तेजी से खत्म होती गईं। अपने पिता के लिए, रक्त को पतला करने की दवा ढूंढ रहे निवासी ने कहा था, शहर में एक भी जरूरी दवा उपलब्ध नहीं है।’’ रूस में विशेषज्ञों और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि दवाइयों की कमी अस्थाई है, लेकिन कुछ विशेषज्ञ चिंतित हैं कि उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं रूसी बाजार से गायब होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिबंधों से आपूर्तिकर्ताओं में घबराहट और आपूर्ति से जुड़ी कठिनाइयों के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।

मास्को में हृदय रोग गहन देखभाल इकाई के प्रमुख ने कहा, (दवा की) किल्लत हो सकती है। हालांकि यह समस्या कितनी गंभीर होगी, यह नहीं पता।’’ युद्ध शुरू होने के बाद मार्च की शुरुआत से ही ऐसी खबरें आने लगीं कि रूस के लोगों को कुछ खास प्रकार की दवा मिलने में दिक्कत हो रही है। रूस के क्षेत्र दागिस्तान में मरीजों के हितों के लिए काम करने वाले समूहपेशेंट मॉनिटर को मार्च के दूसरे सप्ताह से इस तरह की किल्लत की शिकायतें मिलने लगी।पेशेंट मॉनिटरके प्रमुख ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में सरकार संचालित 10 बेहद जरूरी दवाओं की उपलब्धता के बारे में जांच की और उन्हें इनका पर्याप्त भंडार नहीं मिला। प्रमुख ने कहा कि जब उन्होंने आपूर्ति करने वालों से पूछा कि दवाएं कब तक उपलब्ध होगी, तब इस बारे में उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि हड़बड़ी में लोगों के ज्यादा मात्रा में दवाएं खरीदकर घर में रख लेने से इनकी किल्लत हुई है। जिन मरीजों का मैंने उपचार किया है, उनमें से कई के पास रक्तचाप संबंधी दवाएं नहीं थीं।’’

इतना ही नहीं कई शहरों में इंसुलिन, थॉयराइड की दवा, बच्चों के लिए दर्द निवारक दवाओं की आपूर्ति भी तेजी से घटी है। चिकित्सा कर्मियों के लिए काम करने वाले रूस के ऑनलाइन संगठन ने मध्य मार्च में एक सर्वेक्षण कर कहा कि एंटी-इनफ्लामेटरी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, एंटीपीलेप्टिक और एंटी कोनवुल्सेंट समेत 80 से अधिक किस्म की दवाओं की किल्लत है। इस बीच, रूस के स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के नियामक रोस्जद्रावनादजोर ने कहा कि ‘‘दवा बाजार की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, हड़बड़ी में दवाएं खरीद कर रखने की प्रवृत्ति घट रही है।’’


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मंगलवार को जुलाई में हुई हिंसा की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी…
 09 January 2025
अमेरिका में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा वे ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका रखेंगे’। मार ट्रम्प ने कहा…
 09 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकियों के बाद फ्रांस और जर्मनी ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने…
 09 January 2025
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की सांसद अनीता आनंद का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के…
 09 January 2025
दुबई में बुधवार को अफगान तालिबान और भारतीय अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अफगानिस्तान की…
 09 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग शहर तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका…
 08 January 2025
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अगले हफ्ते, 14 से 17 जनवरी तक चीन का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। बीते साल…
 08 January 2025
तेलअवीव: इजरायल की सरकार ने गाजा युद्ध से सबक लेते हुए हथियारों को अपने देश में ही बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इजरायल की सरकार ने इल्बिट सिस्‍टम को…
 08 January 2025
रियाद: सऊदी अरब साल 2024 में उभरते बाजारों में सबसे बड़े बॉन्ड जारी करने वालों में से एक था, ये 2025 में भी जारी रहेगा। सऊदी सरकार ने संकेत दिया…
Advt.