पारादीप परिवहन का IPO मिला क्या? जानें कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव?
Updated on
20-03-2025 02:43 PM
नई दिल्ली: एसएमई सेगमेंट से आज पारादीप परिवहन लिमिटेड (Paradeep Parivahan Ltd) कंपनी के आईपीओ का अलॉमेंट होना है। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसमें बोली लगाने का कल यानी बुधवार आखिरी दिन था। आखिरी दिन तक ये 1.5 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कंपनी आज शेयरों का बंटवारा करेगी।
आप Paradeep Parivahan IPO का अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
क्या चल रहा है जीएमपी?
इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अलॉटमेंट के दिन शून्य रुपये है। इसका मतलब है कि शेयर इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस 98 रुपये प्रति शेयर है। शेयर मार्केट में यह आईपीओ 24 मार्च को लिस्ट होगा।
कंपनी क्या करेगी रकम का?
कंपनी इस IPO से 45 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने 45.78 लाख नए शेयर जारी किए थे। कंपनी इस IPO से जो पैसा जुटाएगी, उसका इस्तेमाल अपने कामकाज को चलाने और कुछ अन्य कामों के लिए करेगी।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी 2000 में शुरू हुई थी। यह कंपनी बंदरगाहों पर सेवाएं देती है। जैसे कि सामान को जहाजों पर लादना और उतारना, जहाजों की देखभाल करना और जहाजों को खड़ा करने की जगह देना। कंपनी का हेडक्वार्टर ओडिशा के पारादीप पोर्ट में है।
यह कंपनी कई जगहों पर काम करती है जैसे कि गोपालपुर, पारादीप, हल्दिया, विशाखापत्तनम आदि। यह कंपनी कई तरह के उद्योगों को सेवाएं देती है जैसे कि जहाजों से सामान भेजने वाली कंपनियां, सीमेंट कंपनियां, स्टील कंपनियां और रेलवे।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…