मैदान में घुसा धोनी फैन, पैर छूए, गले भी मिला : शुभमन ने लगाया IPL इतिहास का 100वां शतक, रनआउट हुए रचिन

Updated on 11-05-2024 12:50 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान में घुस आया और जमीन पर गिरकर एमएस धोनी के पैर छूने लगा। वह धोनी के गले भी मिला।

चेन्नई से 2 फील्डर्स ने कैच छोड़े और टीम के रचिन रवींद्र रनआउट हुए। गुजरात के राशिद खान ने बाउंड्री पर बेहतरीन कैच पकड़ा।

CSK vs GT मैच के टॉप मोमेंट्स...

1. तुषार देशपांडे ने दिया शुभमन को जीवनदान
14वें ओवर में तुषार देशपांडे ने शुभमन गिल को जीवनदान दिया। ओवर की तीसरी बॉल डेरिल मिचेल ने स्लोअर फेंकी, शुभमन ने सामने की ओर शॉट खेला लेकिन बॉल लॉन्ग ऑफ की दिशा में चली गई। यहां खड़े तुषार के हाथ में बॉल आई लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके और गेंद 6 रन के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई। जीवनदान के वक्त शुभमन 78 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे।

2. शुभमन ने IPL इतिहास का 100वां शतक लगाया
GT के कप्तान शुभमन गिल ने सिमरजीत सिंह के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह सेंचुरी IPL इतिहास की 100वीं सेंचुरी रही। टूर्नामेंट का पहला शतक KKR के ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2008 में पहले ही मैच में लगा दिया था। उन्होंने 158 रन बनाए थे। शुभमन 104 रन बनाकर आउट हुए।

3. साई सुदर्शन ने छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी की
गुजरात के साई सुदर्शन ने छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की, यह उनके IPL करियर का पहला ही शतक रहा। उन्होंने 17वें ओवर में सिमरजीत सिंह के खिलाफ सिक्स लगाकर शतक पूरा किया। सुदर्शन ने 51 बॉल पर 103 रन की पारी खेली।

4. मोईन अली ने भी कैच छोड़ा
20वें ओवर में मोईन अली ने डेविड मिलर को जीवनदान दिया। ओवर की चौथी बॉल सिमरजीत सिंह ने गुड लेंथ पर वाइड लाइन फेंकी। मिलर ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, मोईन दौड़कर गेंद के नीचे आए लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। मिलर ने 11 बॉल पर 16 रन बनाए।

5. रनआउट हुए रचिन रवींद्र
CSK के रचिन रवींद्र दूसरी पारी के पहले ही ओवर में रनआउट हो गए। उमेश यादव के ओवर की आखिरी बॉल पर अजिंक्य रहाणे ने पॉइंट की दिशा में बॉल को पुश किया और रन लेना शुरू कर दिया। रचिन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचते, इससे पहले ही मिलर ने डाइव लगाकर एक हाथ से डायरेक्ट हिट मार दिया। रचिन 2 बॉल में एक रन बनाकर आउट हुए।

6. राशिद का बाउंड्री पर बेहतरीन जगलिंग कैच
राशिद खान ने तीसरे ओवर में बाउंड्री पर बेहतरीन जगलिंग कैच पकड़ा। उमेश यादव ने ओवर की पांचवीं बॉल पर शॉर्ट पिच फेंकी, गायकवाड ने पुल शॉट खेला लेकिन डीप स्क्वेयर लेग पर कैच हो गए। राशिद ने बॉल को जज किया और बाउंड्री से टकराने से पहले कैच पूरा कर लिया। गायकवाड खाता भी नहीं खोल सके।

7. धोनी से मिलने मैदान में घुसा फैन
मैच के आखिरी ओवर में एक फैन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एमएस धोनी से मिलने के लिए कूद गया। फैन ने जमीन पर गिरकर धोनी के पैर छूए और उनके गले भी मिला। सिक्योरिटी ने फिर आकर फैन को मैदान से बाहर निकाला। धोनी मैच में 11 बॉल पर 26 रन बनाकर नॉटआउट रहे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
दिल्ली में जारी खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराया। इस शानदार जीत में हरियाणा…
 15 January 2025
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ICC की वनडे रैंकिंग में एक अंक का नुकसान हुआ है। वे 645 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं,…
 15 January 2025
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025…
 15 January 2025
भारतीय महिला टीम ने बुधवार को राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर…
 13 January 2025
चोट के कारण पूरे घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम…
 13 January 2025
युवराज के पिता योगराज सिंह ने कपिल देव से संबंध को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा कि वह एक बार उन्हें गोली मारने के लिए पिस्टल लेकर उनके घर चले…
 13 January 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे…
 13 January 2025
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो…
 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
Advt.