कवर्धा। आपसी संघर्ष में एक बाघिन की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि चिल्फी घाटी रेंज की अंतिम सीमा और कान्हा राष्ट्रीय अभयारण्य की बॉर्डर पर दो बाघों के बीच संघर्ष हो गया। दोनों के बीच परस्पर आक्रमण में एक बाघिन बुरी तरह जख्मी हो जाने से उसकी मृत्यु हो गई। पूर्व में भी एक बाघिन की मौत की खबर सामने आई थी। वन्य अधिकारियों के मुताबिक बाघिन की मौत बाघों के आपसी द्वंद्व में हुई है।