शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बठिया में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला है। इसके बाद उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए प्रदर्शन किया। परिजनों ने रैगांव मोड पर चक्काजाम कर सतना-पन्ना नेशनल हाईवे बंद कर दिया।
ग्राम बठिया में शुक्रवार को एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी मिली। उसके पास मिले मोबाइल और कागजो के आधार पर उसकी शिनाख्त अज्जू सिंह पिता धनपत सिंह उर्फ झल्ले 21 वर्ष निवासी बचवई के रूप में की गई है। उसके हाथ-पैर कटे हुए थे। पेट में गहरा घाव था।
मृतक के पिता झल्ले सिंह ने बताया कि पुलिस ने उन्हें फोन पर सूचना दी थी कि उनका बेटा ट्रेन से कट गया है, जबकि शव की हालत देख कर कोई भी कह सकता है कि उसकी हत्या हुई है। इसे आत्महत्या अथवा हादसा बताने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार करें।
दोस्तों के बुलाने पर बठिया गया था
मृतक के पिता ने बताया कि अज्जू कल रात अपने दोस्त फूल सिंह व एक अन्य के बुलाने पर बठिया गया था। रात में 11 बजे उससे फोन पर बात हुई थी, तब उसने बताया था कि वह खाना खा कर वहीं सो जाएगा। उसने शुक्रवार की सुबह घर वापस आने को कहा था, लेकिन सुबह उसका शव मिला।
उसके पास लगभग 8-10 हजार रुपए भी थे, जो गायब कर दिए गए। झल्ले सिंह का आरोप है कि उसे बुलाने वाले दोस्तों ने ही शराब पिला कर हत्या की है। उधर चक्काजाम की खबर मिलते ही सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।