डीडीए लाई प्रीमियम सेगमेंट की पहली स्कीम, जानें किन्हें मिलेगा दिल्ली में फ्लैट खरीदने का मौका
Updated on
17-03-2025 03:16 PM
नई दिल्ली: प्रीमियम सेगमेंट की पहली स्कीम में फ्लैट्स खरीदने वालों के लिए आज से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम-2025 में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस स्कीम में सिर्फ वही लोग हिस्सा ले सकेंगे जो द्वारका सेक्टर-19बी के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट में एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस फ्लैट्स के ऑनर हैं। सर्वेंट क्वॉटर की चाहत रखने वाले लोगों के लिए स्कीम खास तौर पर लाई गई है।
कितने फ्लैट हैं स्कीम में?
स्कीम में 364 फ्लैट्स शामिल हैं। यह सभी फ्लैट्स द्वारका सेक्टर-19बी के फेज-2 के टावर एम में हैं। इनका अनुमानित रिजर्व प्राइज 32.53 लाख है। इस फ्लैट्स की रजिस्ट्री रजिस्टर्ड कनवेंस डीड से ही होगी।
मिली जानकारी के अनुसार क्योंकि गोल्फ व्यू अपार्टमेंट में फ्लैट ऑनर्स की संख्या 1100 अधिक है और कुल फ्लैट्स महज 364 हैं। इसलिए एक आवेदक को एक ही फ्लैट मिलेगा। भले आवेदन यहां दो या अधिक फ्लैट का ऑनर क्यों न हो। हालांकि आवेदक एक से अधिक फ्लैट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में भी एक ही फ्लैट आवेदक को बिड के जरिए मिलेगा।
यह शर्त होगी लागू
ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की अलॉटमेंट इसी कंडिशन पर होगी कि एचआईजी, एसएचआईसी और पेंट हाउस फ्लैट के सभी ड्यूज क्लीयर हो। ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए अर्नेस्ट मनी डिमांड दो लाख रुपये है। फ्लैट्स के लिए मेंटिनेंस चार्ज दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 की स्कीम के तहत लिए जाएंगे। जबकि हर ऑक्शन बोली में फ्लैट की कीमत 25000 तक बढ़ेगी।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…