क्राउड मैनेजमेंट प्लान...:भीड़ बढ़ी तो स्टेशन के बाहर और प्लेटफॉर्म पर ही रोकेंगे, बनेंगे होल्डिंग एरिया

Updated on 11-04-2025 02:01 PM

धार्मिक आयोजन और त्योहारों के समय रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में आपाधापी में कोई हादसा न हो, इसके लिए स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू कर भीड़ को नियंत्रित करने होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। साथ ही स्टेशन के भीतर जाने वाले संकरे रास्तों के साथ एंट्री और एग्जिट प्वाइंट भी चिह्नित होंगे, ताकि भीड़ को उनके जरिए डाइवर्ट किया जा सके।

भोपाल के अलावा बीना और इटारसी स्टेशन पर भी इसे अमल में लाया जाएगा। रेल मंत्रालय ने देश के 60 से ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करने को कहा है। गर्मी के सीजन से ही ये प्लान लागू कर दिया जाएगा, ताकि आने वाले त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़ के लिए एक्सरसाइज कर ली जाए।

हाल में भोपाल स्टेशन पर सीहोर के कुबेरेश्वर धाम से लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए क्राउड मैनेजमेंट करके देखा जा चुका है। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर राेकेंगे। इसके लिए प्लेटफार्म के एक सिरे पर कनात और बैरिकेड लगाकर होल्डिंग एरिया बनाएंगे। जबकि दोनों एंट्री के बाहर की ओर वाटरप्रूफ टेंट लगाए जाएंगे।

ऐसे करेंगे इंतजाम... भोपाल स्टेशन के एफओबी, एस्केलेटर, बुकिंग हॉल गेट आदि ऐसे स्थान हैं, जहां भीड़ बढ़ जाने पर रास्ते संकरे हो जाते हैं। इन स्थानों पर आरपीएफ, जीआरपी, टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ बैरिकेडिंग कर भीड़ के फ्लो को रोका जा सकेगा। दो-दो अतिरिक्त एंट्री और एग्जिट भी बनाए जाएंगे। क्राउड मैनेजमेंट के लिए विभिन्न दिशाओं वाली ट्रेनों को देखते हुए भी प्लेटफॉर्म की दिशा का चयन कर लिया जाएगा।

एंट्री के बाहर भी जगह... प्लेटफॉर्म-1 की ओर मेन एंट्री के बाहर 2500 यात्रियों को रोका जा सकता है। जरूरत पड़ने पर नई बिल्डिंग, एस्केलेटर के सामने और पुरानी बिल्डिंग का उपयोग भी किया जा सकेगा। प्लेटफॉर्म-6 की ओर सेकंड एंट्री पर 1500 यात्रियों को होल्ड रखने की क्षमता है। 2000 अतिरिक्त यात्रियों को भी बाहर खाली जमीन पर भी होल्ड किया जा सकता है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वनों के प्रबंधन में अब औपनिवेशिक (अंग्रेजों के जमाने) सोच से नहीं चलेगी, इससे मुक्त होकर हमें प्राचीन अरंण्यक संस्कृति का सम्मान…
 19 April 2025
परिवहन विभाग की काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति जुटाने वाले सिपाही सौरभ शर्मा के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में कई खुलासे हुए हैं। इसमें दो किरदार…
 19 April 2025
भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में बीएससी सेकेंड ईयर की 19 साल की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज…
 19 April 2025
मप्र सरकार की ओर से 14 अफसरों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिलेगा। साल 2022-23 के लिए सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड मिलेगा। मप्र सरकार की ओर से एक-एक लाख…
 19 April 2025
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास फैले घने जंगल को विकास के नाम पर बेरहमी से उजाड़ा जा रहा है। इस पर्यावरणीय विनाश के खिलाफ देशभर…
 19 April 2025
मध्यप्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को सीजन में पहली बार दिन का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। खजुराहो, गुना और नौगांव…
 19 April 2025
राजधानी के गौतम नगर इलाके में एक नाबालिग युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
 19 April 2025
बीते रविवार को नीमच जिले सिंगोली इलाके के कछाला गांव में जैन संतों पर 6 युवकों ने हमला कर दिया था। इस घटना को लेकर देश भर में जैन समाज…
 19 April 2025
भोपाल के संगीत प्रेमियों के लिए एक बेहद खास शाम का आयोजन होने जा रहा है। 19 अप्रैल को होटल लेक व्यू रेसीडेंसी के एमपीटी ड्राइव इन सिनेमा ग्राउंड पर…
Advt.